Top News
Next Story
NewsPoint

दुनिया के सबसे भारी एनाकोंडा सांप को कंधे पर उठाकर हीरोगिरी दिखा रहा था शख्स, Video देख यूजर्स ने कहा- 'रियल टार्जन

Send Push

Viral Video: एक शख्स का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सनसनी मचा रहा है। इसमें वो शख्स दुनिया के सबसे भारी सांप यानी बड़े से हरे एनाकोंडा को अपने कंधों पर उठाए दिख रहा है। इस वायरल वीडियो में माइक होल्स्टन नामक एक व्यक्ति को पूरे कॉन्फिडेंस से एनाकोंडा के साथ हीरोगिरी करते हुए देखा गया। इस एनाकोंडा को उठाते समय उनकी बहादुरी और ताकत देख यूजर्स काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्हें रियल टार्जन का उपनाम दिया।
वायरल रील को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann ने पोस्ट किया है। माइकल एंथनी होल्स्टन को माइक होल्स्टन के नाम से जाना जाता है, जो कि पूर्व अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। इन्होंने NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) में वाइड रिसीवर के रूप में प्रतिभाग किया था। वह जानवरों के प्रति अपने गहरे प्रेम को जताने के लिए भी प्रसिद्ध हैं। हाल ही इना वीडियो चर्चा में आ गया जिसमें उन्हें हरे एनाकोंडा के साथ अपनी खेलते हुए देखा गया। वीडियो की शुरुआत होल्स्टन ने आत्मविश्वास से भारी सांप को अपने कंधों पर उठाया। उनकी बहादुरी को देख कई यूजर्स ने उनकी प्रभावित किया। जहां एक ओर कई लोग इतने विशाल सांप के पास जाने से डरते हैं तो वहीं, होल्स्टन ने हिम्मत करके विशाल एनाकोंडा को अपने कंधों पर उठा लिया जिससे उनकी निडरता इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई।


इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने कहा कि, 'तो वह फिल्म एनाकोंडा सिर्फ लोगों को डराने के लिए थी क्योंकि यह आदमी बहुत शानदार दिखता है।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे हमेशा आपके लिए डर लगता है। मुझे पता है कि आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं, लेकिन मुझे सांपों से बहुत डर लगता है।' बता दें कि, होलस्टन को जानवरों के प्रति अपने प्यार और उनकी देखभाल करते हुए कई बार देखा जा चुका है। यही वजह है कि, इन्हें यूजर्स ने 'द रियल टार्ज़न' का नया उपनाम दिया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now