Throwback when Big B Send Letter to Nimrat Kaur : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) अक्सर अपने कलाकारों और इंडस्ट्री के बाकि स्टार्स को उनके काम के लिए सरहाते नजर आते हैं। कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी हाथों से पत्र लिखकर उन्हें देते हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है जिसे बिग बी हाथों से पत्र लिखकर भेजते हैं, बिग बी से मिली ऐसी तारीफ किसी के लिए भी मेडल से कम नहीं होती। ऐसा ही कुछ उन्होंने अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) की को-स्टार निम्रत कौर ( Nimrat Kaur) के साथ किया था, जिन्होंने फिल्म दसवीं में बेहतरीन परफॉरमेंस दिखाई थी।
बिग बी( Amitabh Bachchan) ने निम्रत कौर( Nimrat Kaur) को लेटेर भेजा था जिसमें अमिताभ ने माना कि उन्होंने निम्रत से ज़्यादा बातचीत नहीं की है। उन्होंने बताया कि उन्हें यशराज फ़िल्म्स (YRF) के एक कार्यक्रम में निम्रत से मुलाकात याद है और उन्होंने एक विज्ञापन के लिए उनकी तारीफ की थी जिसमें वह नजर आई थीं। हालाँकि, बिग बी ने यह भी कहा कि वह दसवीं में उनके काम से काफ़ी प्रभावित हुए थे।
वहीं एक्ट्रेस ने भी बिग बी का धन्यवाद करते हुए पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, “18 साल पहले जब मैंने मुंबई शहर में कदम रखा था, तो कल्पना कि श्री अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानते होंगे, हमारी मुलाकात और एक टेलीविजन विज्ञापन में उनकी सराहना करना और वर्षों बाद की बात याद आती है।” एक फिल्म में मैंने जो प्रयास किया उसके लिए एक नोट और फूल भेजें - यह सब एक दूर का सपना होता, शायद मेरे लिए किसी और का, यहां तक कि मेरा अपना भी नहीं। आज अल्फ़ाज और भावनाएं, दोनों काम पढ़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्ण पिता जैसा स्वभाव अजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा ।
You may also like
GAIL Recruitment 2024: 261 सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए करें आवेदन, सीधा लिंक है यहाँ
IND vs AUS: टीम इंडिया ने पर्थ में की 'छिपकर' प्रैक्टिस, जानिए बड़ी वजह
Somy Ali on salman: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का गंदा बर्ताव पर बड़ा खुलासा, बताया क्यों छोड़ा बॉलीवुड
Vastu Tips: ड्राइंग रूम की सजावट को लेकर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो...
Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने IND vs AUS Test में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, सिर्फ 1 ही ऑस्ट्रेलियन है लिस्ट में शामिल