Top News
Next Story
NewsPoint

बरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखे खंभे से टकराई मालगाड़ी, इंजन क्षतिग्रस्त

Send Push

उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रेन पलटने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। बरेली मेंरेलवे ट्रैक पर कंकरीट का खंभा रखा था, जिसके कारण बरेली से आ रही मालगाड़ी पलटने से बच गई। खंभे से टकराने के कारण मालगाड़ी के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-

बरेली–पीलीभीत के बीच घटना
घटना की जानकारी मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे। यह घटना बरेली–पीलीभीत के बीच घटी है। दिबनापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेन तब बची, जब वो बरेली की ओर से आ रही थी। घटना के बाद सेक्शन इंजीनियर ने हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची थी हालांकि गनीमत रही कि हादसा टल गया। अधिकारी ने बताया कि हाफिजगंज थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी है।
रेलवे ने क्या कहा

पूर्वोत्तर रेलवे के बरेली इज्जतनगर मण्डल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक मालगाड़ी शुक्रवार रात पीलीभीत से बरेली की ओर आ रही थी कि तभी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच रख दी। उन्होंने बताया कि लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी बेंच को देख लिया और उसकी सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जब रेलवे स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा कि पटरी पर सीमेंटेड बेंच के टुकड़े और लगभग 1.25 मीटर लंबा लोहे का गाटर पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि ये अवरोधक अगर समय रहते नहीं हटाए गए होते तो गाड़ी पटरी से उतर सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now