Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस दौरान योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को महाकुंभ से पहले पूरा करने की तैयारी में जुटी हुई है। सरकार का लक्ष्य है कि कार्य समय से पहले पूरा हो सके। बता दें कि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में एनएचएआई ने भी महाकुंभ से पहले प्रयागराज के फाफामऊ में गंगा नदी पर बन रहे स्टील ब्रिज के निर्माण को 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया है।
एनएचएआई के अनुसार, 450 मीटर स्टील ब्रिज के 72 मीटर का काम पूरा हो चुका है। अस्थाई ब्रिज का निर्माण कार्य 10 दिसंबर तक पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उसके बाद 15 दिसंबर तक फिनिशंग कार्य किया जाएगा। बता दें कि अस्थाई स्टील ब्रिज के एप्रोच रोड का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया गया था। ये एप्रोच रोड 4 किमी का है।
जानकारी के अनुसार, गंगा नदी पर बन रहे 6 लेन के फाफामऊ पुल का कार्य महाकुंभ से पहले पूरा करना संभव नहीं है। इसलिए कैबिनेट सचिव ने 7 अगस्त 2024 को अस्थाई स्टील पुल को महाकुंभ से पहले तैयार करने के निर्देश दिए थे। चीफ ऑफ स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद इस पुल को बनाने का कार्य शुरू किया गया। भले ही पुल अस्थाई है, लेकिन सुरक्षा को लिहाज से पुल का विकास गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
You may also like
IND vs SA संजू सैमसन इस साल नंबर 1 बनने के करीब, हिटमैन रोहित शर्मा भी रह जाएंगे पीछे
UP News : बदलते मौसम में इस बीमारी का शिकार हो रह मासूम बच्चे
Bulldozer action: आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोड़ना सही नहीं-सुप्रीम काेर्ट
जानिए इंसान की मृत्यु के बाद कैसा होता हैं आत्मा का सफर, यमदूत किसे और कैसे ले जाते हैं नर्क
वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर