Top News
Next Story
NewsPoint

Delhi School Closed: दिल्ली में AQI 400 पार! क्या आज बंद रहेंदे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल

Send Push

Delhi School Closed Due To Pollution 2024: दिल्ली में प्रदूषण अपना कहर बरपा (Delhi School Closed Today News) रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। बीते दिनों लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा गंभीर कैटेगिरी में दर्ज की गई है। सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रिकॉड किया (Delhi School Closed Today) गया है। प्रदूषण के चलते अस्पतालों व आसपास के क्लीनिक में खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक डिजीज के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो (Delhi School Closed Due To Pollution) रही है। इस बीच छात्र व अभिभावक लगातार यह जानना चाहते हैं कि क्या आज दिल्ली के स्कूल (Delhi School Closed Due To Pollution 2024) बंद हैं। अगर आपका भी यहा सवाल है तो यहां आप जान सकते हैं कि क्या आज यानी 5 नवंबर को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल बंद रहेंगे।

Delhi School Closed Due To Pollution: क्या आज बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल
बता दें हाल ही में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने राजधानी के सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। हालांकि स्कूल बंद करने को लेकर किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में आज यहां सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान खुले हैं। वहीं दिल्ली के सभी स्कूल 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर बंद रहेंगे।

Noida School Closed Due To Pollution: नोएडा के स्कूलों में आज छुट्टी?
नोएडा के स्कूलों के छात्र व अभिभावक लगातार यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या प्रदूषण के चलते क्या आज यानी 5 नवंबर को स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। बता दें प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन ने इससे संबंधित कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। ऐसे में सभी स्कूल खुलेंगे।


Ghaziabad School Closed Due To Pollution: क्या गाजियाबाद के स्कूल बंद रहेंगे
गाजियाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल आज खुले हैं। यहां स्कूल बंद करने को लेकर ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। स्कूल बंद से संबंधित किसी प्रकार का कोई भी निर्देश जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।



Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now