Top News
Next Story
NewsPoint

बिहार में बदल रहा मौसम, कहीं गर्मी का एहसास तो कहीं पारा गिरने के आसार; जानें कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Send Push

Bihar Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरे देश का मौसम बदला हुआ है। कई जगहों पर जहां गर्मी और उमस का एहसास बुना हुआ है तो वहीं कहीं-कहीं मॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश का कहर जारी है। इसके सा ही कहीं-कहीं हल्की ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। विभाग के अनुसार अभी भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है-

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में मौसम साफ रहेगा। जिसके साथ ही धीरे-धीर सर्दी का असर भी देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार 4 नवंबर के बाद बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है, जिससे ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा।

इस हफ्ते कैसा रहेगा बिहार का मौसम
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 22 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। वहीं अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है।


आज इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार 3 नवंबर को बिहार में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। जिससे आज बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में बारिश की संभावना है।

बिहार में कैसा रहा कल का मौसम
विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्णिया में पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं शनिवार को बिहार का तापमान 30 डिग्री से 24 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को बिहार के तापमान में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now