Top News
Next Story
NewsPoint

सौतेली बेटी संग चल रहे विवादों के बीच Rupali Ganguly को मिला राजन शाही का साथ, पोस्ट शेयर कर बांधे तारीफ़ों के पुल

Send Push

Rajan Shahi Supports Rupali Ganguly: टीवी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों रूपाली गांगुली सौतेली बेटी ईशा वर्मा संग कंट्रोवर्सी के बवंडर में फंस गई हैं। ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर आकार खुलासा किया की रूपाली ने मां और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। सिर्फ यही नहीं रूपाली ने अश्विन की एक्स पत्नी सपना के गहने भी चुराए। इन सब लगे लांछन के बीच अब रूपाली गांगुली को सीरियल अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही का सपोर्ट मिला है।

स्टार प्लस सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने अपने इंस्टाग्राम पर रूपाली गांगुली के लिए तारीफ़ों के पुल बांधे हैं। राजन अपने पोस्ट में लिखते हैं कि रूपाली आप हमेशा अपनी मेहनत और ईमानदारी से हमें प्रेरित करती हैं। आपने 'अनुपमा' से इतिहास रचा है - एक ऐसा बेंचमार्क और लैंडमार्क जिसे बहुत कम ही लोग हासिल कर सकते हैं अपनी जिंदगी में। थू थू थू। हमने परदे के पीछे अपनी मेहनत, मुश्किलें और बलिदानों को देखा है जिनका आप एक मुस्कान से सामना करती हैं। मुझे और पूरी टीम को आप पर गर्व हैं और हमेशा रहेगा।



ऐसे में यह पोस्ट कर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह उस व्यक्ति की ओर से हिम्मत है जिसने मुझे अपनी अनुपमा के रूप में ऊंचा खड़ा किया। यह हौसला मेरे लिए बहुत बड़ा है, मेरे मेंटोर, मेरी डिकेपी परिवार शुक्रिया मेरी जिंदगी में बने रहने के लिए। बात दें रूपाली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर 50 करोड़ का मानहानि केस किया है जिसे साना रईस खान लड़ रही है। मानहानि का केस होते ही ईशा ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर लिया और पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now