Tilak Verma Back to Back T20I Century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले सेंचूरियन में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने 56 गेंद में नाबाद 107* रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में भी जारी रखते हुए 41 गेंद में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। तिलक और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद में नाबाद 210 रन की साझेदारी हुई। तिलक 47 गेंद में 120 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के जड़े और टीम को 20 ओवर में 1 विकेट पर 275 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
तिलक वर्मा पिछले टी20 में शतक जड़ने के बाद टॉप-10 टीमों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले केवल 4 खिलाड़ी लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने में सफल हुए हैं। फ्रांस के गुस्ताव मेकॉन, दक्षिण अफ्रीका के रिली रूसो, इंग्लैड के फिल साल्ट, भारत के संजू सैमसन ने ये कारनाम किया था। भारत के दो बल्लेबाजों ने महज 5 मैच के अंतराल में इस स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है।
95 के स्कोर पर मिला जीवनदान
तिलक वर्मा को गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर मार्को यानसेन ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर जीवनदान दिया। आसान सा कैच यानसेन ने छोड़ दिया। इस जीवनदान का तिलकवर्मा ने फायदा उठाया और अपना शतक 41 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।
लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय
तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में ये कारनामा किया था। ऐसे में टीम इंडिया में चोट से उबरकर वापसी करने वाले तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे और चौथे मुकाबलों में शतक जड़कर ये उपलब्धि हासिल कर ली।
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय
तिलक वर्मा मे भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टी20 में साझा रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 10 छक्के जड़े थे। वहीं संजू सैमसन ने सेंचूरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के जड़े थे। अब ये कारनामा तिलक वर्मा ने कर दिखाया है।
You may also like
कन्हैया कुमार का बयान महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन : हुसैन दलवाई
भारत सनातन की भूमि और काशी इसका केंद्र, वाराणसी में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
चूहे भगाने के लिए कंपनी ने कर दिया ऐसा जहरीला छिड़काव, दो बच्चे की हो गई मौत, माता-पिता अस्पताल में भर्ती
मप्र के पीयूष तिवारी बने भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर, मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति-पत्र
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत