Top News
Next Story
NewsPoint

Delhi-NCR Weather and AQI: दिल्ली एनसीआर में सांसों का संकट, 369 पहुंचा शहर का एक्यूआई; जानें कैसा रहेगा आज मौसम

Send Push

Delhi-NCR Weather and AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 6.30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। 9 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, राजधानी का एक्यूआई बढ़कर 369 हो गया है। वहीं दिल्ली एनसीआर की आबोहवा भी खराब ही दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम में बदलाव के साथ आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ेगा। इस बीच दिल्ली के न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा रही है। शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री बना हुआ है। तापमान में कमी आने के कारण शहर में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।

दिल्ली एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों में भी प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनूसार, फरीदाबाद का एक्यूआई 193, गुरुग्राम का 255, गाजियाबाद का 310, ग्रेटर नोएडा का 249 और नोएडा का 300 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में औसत एक्यूआई 369 दर्ज किया गाय है। लेकिन दिल्ली के तीन इलाके ऐसे हैं, जहां का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। इसमें नेहरू नगर में सबसे अधिक 431, आनंद विहार में 424, और रोहिणी में 402 एक्यूआई बना हुआ है।


दिल्ली के इन इलाकों में एक्यूआई 300 के पार


इसके अलावा दिल्ली के 30 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है। जिसमें अलीपुर में 369, अशोक विहार में 399, आया नगर में 369, बवाना में 382, बुराड़ी क्रॉसिंग में 384, मथुरा रोड में 354, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 368, द्वारका सेक्टर 8 में 381, आईजीआई एयरपोर्ट में 346, आईटीओ में 354 और जहांगीरपुरी में 390 एक्यूआई है। इनके अलावा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 318, लोधी रोड में 328, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363, मंदिर मार्ग में 372, मुंडका में 387, नजफगढ़ में 369, नरेला में 356, न्यू मोती बाग में 346, नॉर्थ कैंपस डीयू में 377, एनएसआईटी द्वारका में 363, ओखला फेस 2 में 362, पटपड़गंज में 382, पंजाबी बाग में 394, पूसा में 353, आरके पुरम में 381, शादीपुर में 364, सिरी फोर्ट में 358, विवेक विहार में 392 और वजीरपुर में 393 एक्यूआई दर्ज किया गया।

200 के पार दिल्ली के इन इलाकों का एक्यूआई
वहीं, दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई का स्तर 200 से 300 के बीच में बना हुआ है। जिसमें, चांदनी चौक में 283, डीटीयू में 232, दिलशाद गार्डन में 391 और श्री अरविंदो मार्ग में 266 एक्यूआई दर्ज किया गया।

कब से शुरू होगी दिल्ली में कड़ाके की ठंड
दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड जारी है। मौसम विभाग की मानों तो राजधानी में 15 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी। इस साल अधिक ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

(इनपुट - आईएएनएस)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now