Top News
Next Story
NewsPoint

NSC Vs FD: फिक्स्ड डिपॉजिट या राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट, कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज

Send Push

NSC Vs FD: जब भी बात पैसे को सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट कर उससे होने वाली कमाई के बारे में होती है तो अक्सर लोगों के मन में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) का ख्याल जरूर आता है। देश भर में मौजूद विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑफर की जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में इन्वेस्ट कर आप 4.5% से 8.25% सालाना जितना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 5 साल की अवधि वाली FD योजना में इन्वेस्ट कर आप टैक्स की बचत कर सकते हैं। FD के साथ ही राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट (NSC) में भी पैसों को सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट कर उनपर शानदार रिटर्न कमाने का मौका मिलता है। लेकिन FD और NSC में से किस जगह इन्वेस्ट करने पर आपको कौन से फायदे मिलते हैं और किस विकल्प में ज्यादा ब्याज कमाने का मौक़ा मिलता है? आज हम इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।


5 साल की FD पर कहां कितना ब्याज?


5 साल की अवधि वाली FD योजना में इन्वेस्ट कर आप टैक्स बचत भी कर सकते हैं। NSC में भी पांच सालों के लिए ही इन्वेस्ट करना होता है और इसीलिए हम यहां 5 साल वाली FD योजना की तुलना NSC से कर रहे हैं। 5 साल वाली FD पर फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI Fd Interest Rates) द्वारा 6.50% सालाना, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank FD) द्वारा 6.50% सालाना, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank FD) द्वारा भी 6.50% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही HDFC बैंक और ICICI बैंक द्वारा 7.00% सालाना और यस बैंक (Yes Bank FD) द्वारा 7.25% सालाना जितना ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही पांच साल वाली FD में इन्वेस्ट कर आप 1.5 लाख रुपये की टैक्स बचत भी कर सकते हैं।



यह भी पढ़ें:


जानें NSC में कितना मिलेगा ब्याज


राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट योजना (NSC Returns) द्वारा 7.70% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है। NSC, भारतीय पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर सेविंग्स योजनाओं में से एक है। हालांकि योजना में इन्वेस्ट किये जाने वाले पैसे की कैलकुलेशन हर साल होती है लेकिन ब्याज की कुल रकम व्यक्ति को मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद ही मिलती है। NSC में 1000 रुपये से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत की जा सकती है और इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत यहां की गई इन्वेस्टमेंट पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now