Delhi Election: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। अभी इसकी तारीखों को लेकर कोई चर्चा नहीं है, घोषणा की तो बात ही छोड़िए, लेकिन बीजेपी अभी से इस चुनाव में आगे दिख रही है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र के लिए न केवल कमेटी बना दी है बल्कि दिसंबर में घोषणापत्र भी लाने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिसंबर के मध्य तक अपना घोषणा-पत्र जारी कर सकती है। पार्टी नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। भाजपा की घोषणापत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि समिति सोमवार को समाज के विभिन्न वर्गों के साथ अपनी बैठकें शुरू करेगी और इसका लक्ष्य लगभग 50 श्रेणियों के लोगों को शामिल कर सभी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक घोषणापत्र तैयार करना है।
रविवार को हुई पहली मीटिंग
पार्टी ने दिल्ली सरकार की कथित विफलताओं को सूचीबद्ध करके सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने के लिए 11 सदस्यीय ‘‘आरोप-पत्र समिति’’ की घोषणा की। भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में समिति का गठन पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर किया गया है। दिल्ली भाजपा की चुनाव समन्वय समिति और घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई।
You may also like
18 नवम्बर को कर्मफल दाता शनि देव नए लिख दिया इन राशियों का भाग्य
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले जस्टिन लैंगर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को चेताया, कहा-सीरीज में कतई ना करें ये भूल
Apple Sets Record as Indian Smartphone Market Expands by 5.6% in Q3 2024
मणिपुर : जिरीबाम में भीड़ ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जलाए, इंफाल में फ्लैग मार्च
प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल बंद, कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी छात्रों के लिए चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं