Delhi Fire: दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग को देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 से गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की शुरुआत की गई। बताया जा रहा है कि आग की सूचना देर रात करीब 2:30 बजे मिली थी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब कूलिंग का काम किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी सरबजीत सिंह ने बताया, "हमें 2.30 बजे सूचना मिली। शुरू में हमारी 8 से 10 गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी बड़ी हो गई जिसके बाद मौके पर करीब 25 गाड़ियां बुलाई गईं... अब तकरीबन आग बुझ चुकी है केवल कूलिंग का काम किया जा… https://t.co/ktTQGZFDyb pic.twitter.com/Gds7sbNmGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2024
घटनास्थल पर मौजूद असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर (ADO) सरबजीत सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में भरे रबर व अन्य सामान के कारण आग फैल गई थी। स्थिति को देखते हुए दमकल की और 20-25 गाड़ियां बुलाई गई। करीब 150 से अधिक फायरकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अधिकारी ने बताया कि आग तकरीबन बुझा दी गई है। अब कूलिंग का काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ये गोदाम 5000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें 3 फ्लोर है, जिसमें आग लगी हुई थी। आग पूरी तरह के बुझा दी गई है, बस कूलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
आग ने मचाया कोहराम
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आग लगने की 2:30 बजे करीब मिली थी। उसके बाद सुबह करीब 5 बजे तक जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल की और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कई फायर ऑपरेटर भी घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं।
You may also like
दिल्ली में सोमवार से स्कूल बंद, सीएम आतिशी ने किया ऐलान
आपकी यात्रा रद्द हो सकती है! इस जिले में 10 ट्रेनें रद्द, जानें क्या है वजह
18 नवम्बर को अचानक खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत
शुभ मुहूर्त में बंद हो गए भगवान बदरी विशाल के कपाट, बर्फीले पहाड़ और सर्द बयार बने साक्षी
सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, धान बेचते ही निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, केवल इन एटीएम से मिलेगा पैसा