Maruti Suzuki Fronx Discount: ग्राहकों की नई फेवरेट मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बन गई है और इसकी जोरदार डिमांड कंपनी को लगातार मिल रही है। महिंद्रा थार जैसी धाकड़ गाड़ी को 2 लाख बिक्री पूरी करने में 4 साल लगे, वहीं इसे 17 महीने में ही ये आंकड़ा पार कर लिया। अब मारुति सुजुकी ने नवंबर 2024 में इस पैसा वसूल कार पर बड़ा डिस्काउंट दिया है। हालांकि ये छूट सिर्फ फ्रॉन्क्स टर्बो वेरिएंट पर ही उपलब्ध कराई है। मारुति सुजुकी ने कार के टर्बो वेरिएंट पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया है। इसके अलावा ग्राहकों को 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43 हजार रुपये कीमत की वेलॉसिटी एडिशन एक्सेसरीज भी मुफ्त दी जाएंगी।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भारतीय मार्केट में खासी पॉपुलर हो चुकी है और हाल में इसे जापान में भी लॉन्च किया गया है। अब इस किफायती और पैसा वसूल कार को ADAS सूट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे साफ है कि कंपनी अब इस धाकड़ सेफ्ट फीचर वाला वेरिएंट भारत लाया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 की शुरुआती में ADAS और हाइब्रिड इंजन के साथ नई फ्रॉन्क्स भारत में लॉन्च करेगी। हालिया स्पाय फोटो में कार की अगली ग्रिल पर ADAS सेंसर नजर आया है, यानी ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश कर सकती है।
हाइटेक फीचर्स से लैस
अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :
कितना दमदार है इंजन
हुड के अंदर झांकें तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।
सीएनजी मॉडल भी जोरदार
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है। जापान की इस वाहन निर्माता ने अब इस कार को भारत में बनाकर वापस जापान भेजा है।
You may also like
ऑडियो टेप पर महाविकास आघाड़ी व कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिएः भाजपा
नालासोपारा होटल में 15 करोड़ थे, पांच करोड़ की बात झूठी : संजय राउत
विराट कोहली अपने खेलने के तरीके को लेकर जुनूनी हैं : रिकी पोंटिंग
Rajasthan: कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, पहली बार इस इमरजेंसी के कारण लेना पड़ा फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेेंगे...
जर्मनी ने यूक्रेन के मामले में अमेरिकी रुख़ से अलग फ़ैसला क्यों लिया, आख़िर क्या है 'डर'