'Singham Again' Box office collection Day 6: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही है। यह मूवी अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर 'सिंघम' की तीसरी कड़ी है। 1नवंबर के दिन मेकर्स ने फिल्म 'सिंघम अगेन' को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया। ओपनिंग डे से ही यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर यह मूवी वीक डे में भी अच्छी कमाई कर रही है। 6 दिनों के अंदर यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 163 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। निर्माताओं को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये के पार होना तय है।
Sacnilk के अर्ली एस्टिमेट्स के मुताबिक 'सिंघम अगेन' के बुधवार के कलेक्शन में 20% की गिरावट देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने गिरावट दर्ज कराने के बाद भी डबल डिजिट में कमाई की है। छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी 164 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म ने रिलीज डे पर 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ली थी।
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान और अक्षय कुमार को कास्ट किया गया। फिल्म के अंत में मेकर्स ने चुलबुल पांडे यानी सलमान खान की एंट्री तक करा दी। कई लोगों को लग रहा है कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट फिल्म में होने के बाद यह मूवी 6 दिनों में 200 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है।
You may also like
Aadhaar Card: ऐसे बनवा सकते हैं आप भी पीवीसी वाला आधार कार्ड, ये रही पूरी डिटेल
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महायुति का घोषणापत्र जारी, महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपये, किसानों को मिलेगी राहत
Hanumangarh नर्सिंग अधिकारी की सेनेटरी दुकान से बाइक चोरी
Sriganganagar अनूपगढ में तरूण दल भाजयुमो के नगर मंडल उपाध्यक्ष बने
Bhilwara बिजौलिया में संजय रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष बने