Top News
Next Story
NewsPoint

यूपी में 20 साल बाद फिर मिला इस खतरनाक बीमारी का मरीज, जानें क्या है रोग और कैसे हैं लक्षण

Send Push

Kala Azar Disease: देश में एक बार फिर से एक खतरनाक बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इलाके से एक 'कालाजार' का मरीज सामने आया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इस बीमारी का मरीज लगभग 20 साल में पहली बार देखने को मिला है। लखनऊ के एक 17 साल के लड़के में इस बीमारी के लक्षण सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है। लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग में मरीज के घर के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया है। हालांकि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे कहा जाए कि यह रोग किसी और देश ये हमारे यहां पहुंचा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने किया दौरा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, लखनऊ के त्रिवेणी नगर इलाके में कालाजार रोग का एक मामला हाल ही में सामने आया है। जिसमें सामने आए मरीज की उम्र महज 17 साल बताई जा रही है। डॉक्टर्स की मानें तो लगभग एक महीने से ज्यादा समय से उसे हल्का बुखार लगातार बना हुई है। लखनऊ मेडिकल कॉलेज ने रिपोर्ट में बताया कि फिलहाल मरीज स्थिर है और उसका इलाज घर पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की एक टीम ने मंगलवार को मरीज के घर पहुंच उसका चेकअप किया। जिसके बाद उस इलाके में बीमारी को रोकने का माइक्रो प्लान एक्टिवेट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -

क्या है कालाजार रोग?
कालाजार एक बेहद गंभीर बीमारी है जो लीशमैनिया पैरासाइट की वजह से होती है। इस बीमारी के मामलों की बात करें तो यह मुख्य रूप से मध्य पूर्व, अफ्रीका, भारत और दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है। हालांकि अब भारत मे इस बीमारी के मामले सामने नहीं आते हैं, लेकिन 20 साल बाद आए इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है।


कालाजार के लक्षण
कालाजार के कुछ लक्षण एकदम सामान्य होते हैं, जैसे- बुखार, थकान, वजन कम होना। लेकिन इसके कुछ लक्षण एनीमिया, त्वचा का कालापन, लिवर और प्लीहा में सूजन, हड्डियों में दर्द, खांसी जैसे गंभीर हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now