Top News
Next Story
NewsPoint

नई जनरेशन Honda Amaze को मिलेगा ADAS, सेफ्टी में जोरदार होगी पैसा वसूल सेडान

Send Push

New Generation Honda Amaze ADAS: होंडा बहुत जल्द नई जनरेशन अमेज भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस किफायती सेडान के लॉन्च की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका इंटीरियर दिखाया है जिसमें सबसे अहम जानकारी सामने आ गई है। होंडा ने नई जनरेशन अमेज को हाइटेक फीचर्स से लबालब भर दिया है जिसमें एडीएएस भी शामिल है। कार के पहले टीजर से एक्सटीरियर में हुए बड़े बदलाव सामने आ चुके हैं और ये पहले से बहुत आक्रामक चेहरे के साथ आ रही है। कंपनी नई अमेज के केबिन को भी ताजा अंदाज देगी और इसके साथ कई नए और अपडेटेड कम्फर्ट फीचर्स मिलेंगे।

नई जनरेशन का अलग स्वैग

होंडा की सबसे सस्ती सेडान अमेज भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जाती है। अब कंपनी इसकी नई जनरेशन लॉन्च करने वाली है जिसे भारत में जनवरी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज लॉन्च होते ही मौजूदा सेकेंड जनरेशन की जगह लेगी, इसकी बिक्री 2018 से भारतीय मार्केट में जारी है। सूत्रों की मानें तो नई जनरेशन अमेज को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिसपर नई होंडा सिटी और एलिवेट आधारित है। सेडान के आकार को लेकर इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं, हालांकि ये पहले से ज्यादा व्हीलबेस के साथ आ सकती है।


ये भी पढ़ें :

कितनी बदलेगी नई अमेज

होंडा कार्स इंडिया नई जनरेशन अमेज को ताजा लुक देने के अलावा इसके केबिन में भी बड़े बदलाव करने वाली है। विदेशों में बिकने वाली होंडा की एंट्री लेवल सेडान से इसका स्टाइल और डिजाइन प्रेरित होगा, सेकेंड जनरेशन भी बहुत कुछ होंडा अकॉर्ड जैसी नजर आती है। कुल मिलाकर मौजूदा जनरेशन को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देकर मार्केट में उतारा जाएगा। केबिन की बात करें तो इसे रिफ्रेश करने के लिए नई अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड का ताजा लुक और नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। एलिवेट और बाकी होंडा कारों जैसे फीचर्स इसे मिल सकते हैं।

कितना दमदार होगा इंजन

नई जनरेशन होंडा अमेज के साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है। ये इंजन 90 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल की दूसरी छःमाही में नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च की जाएगी, यानी दिवाली 2024 के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। लॉन्च के बाद देश में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, ह्यून्दे ऑरा और टाटा टिगोर से होने वाला है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने 6.79 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर नई जनरेशन डिजायर लॉन्च कर दी है जिसका सीधा मुकाबला अमेज से है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now