Top News
Next Story
NewsPoint

Watch: हेडलाइट ने दिया अंतिम संदेश, आग का गोला बन खाक हुई डिफेंडर

Send Push

Defender Price: लैंड रोवर की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस, लग्जरी फीचर्स, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और मुश्किल से मुश्किल सड़क को आराम से पार करने जैसे अनेक कारणों की वजह से जाना जाता है। भारत में लैंड रोवर की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लैंड रोवर डिफेंडर वर्तमान समय में भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। डिफेंडर का मस्कुलर और बोल्ड लुक, इसके जबरदस्त लग्जरी फीचर्स और ऑफ रोडिंग फीचर्स की वजह से यह काफी आकर्षक है। सड़क पर यह कार बगल से गुजर रही हो तो लोग देखते ही रह जाते हैं। भारत में डिफेंडर की शुरुआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये है और इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 3.40 करोड़ रुपये तक है। हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

डिफेंडर में लग गई आग

हाल ही में गुजरात के वड़ोदरा में एक लैंड रोवर डिफेंडर आग की लपटों में घिर गई जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रही डिफेंडर में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में कार से निकल रही आग की लपटें विकराल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार में लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि ‘क्या करोड़ों की कारें भी सुरक्षित नहीं हैं?’


https://www.instagram.com/carblogindia/reel/DCdcnbXvLPK/ https://www.instagram.com/carblogindia/reel/DCdcnbXvLPK/



यह भी पढ़ें:

हेडलाइट ने दिया आखिरी संदेश

इस वीडियो में एक और चीज जो बहुत ज्यादा हाईलाइट हुई है, वो है कार की हेडलाइट। अब आप सोचेंगे कि कार की हेडलाइट में ऐसा क्या है? वीडियो में नजर आ रही डिफेंडर आग की भयंकर लपटों में नजर आ रही है लेकिन इस बीच भी उसकी DRL बराबर ब्लिंक कर रही है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘DRL ने कार को अलिवदा कहा’, वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने लिखा कि ‘कार पूरी तरह आग की लपटों में है, लेकिन DRL पूरी तरह काम कर रही है।’

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now