Mahindra XUV400 Safety Rating: महिंद्रा की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी अब सेफ्टी में 5-स्टरी बन गई है। हाल में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्रम ने इसका क्रैश टेस्ट करके देखा है, इसमें महिंद्रा एक्सयूवी400 ने सभी 5 सितारे हासिल कर लिए हैं। बीएनसीएपी क्रैश टेस्ट में एक्सयूवी400 को बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस ईवी को 32 में से 30.38 पॉइंट मिले हैं, वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए एसयूवी को 49 में से 43 अंक दिए गए हैं। बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 14.38 और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 अंक मिले हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है। इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं। एक्सयूवी400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है।
ये भी पढ़ें :
रफ्तार और मुकाबला दोनों धाकड़
सिर्फ 8.3 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है। इस कार को फन, फास्ट और फियरलेस जैसे ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। भारत में नई महिंद्रा एक्सयूवी400 का सीधा मुकाबला टाटा नैक्सॉन ईवी से शुरू हो चुका है, इसके अलावा एमजी जैडएस ईवी और ह्यून्दे कोना भी इसका मुकाबला करेंगे। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 रंगों - आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में लॉन्च की है। यहां डुअल टोन में सेटिन कॉपर विकल्प भी मौजूद है।
You may also like
पुत्र के सामने पिता की हत्या के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
कटिहार में तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 7.37 लाख रुपये और 28.86 ग्राम स्मैक बरामद
धमतरी जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आयोजित किया गया न्योता भोज
छग राज्य ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा शुरू, पहले दिन 16 छात्र रहे अनुपस्थित
बाल दिवस पर स्कूलों में महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड हेल्पलाईन द्वारा दी गई जानकारी