ग्रेटर नोएडा के धूमननगर उपकेंद्र के 11 केवी फीडर की पुरानी और जर्जर बिजली लाइनों को बदलने का कार्य मंगलवार को किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित इलाकों में बढ़पुरा, जीटी रोड, चिटेहरा बिजली घर, बाला जी एन्क्लेव, महामाया राजनगर, विशाल मंदिर, मनीराम कॉलोनी, उर्मिला विहार, तुलसी विहार, नई आबादी, किदवई नगर, मेवातीयान, पल्ला और कटेहरा गांव शामिल हैं। इन सभी इलाकों के निवासियों को अगले छह घंटे तक बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुरानी और जर्जर बिजली लाइनों के कारण आए दिन बिजली गुल होने की समस्या रहती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए यह मरम्मत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान उन्हें कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन इस मरम्मत कार्य से भविष्य में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चल सकेगी।
विद्युत विभाग ने की अपील
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि मरम्मत कार्य निर्धारित समय से पहले भी पूरा हो सकता है। हालांकि, उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान आवश्यक सावधानी बरतें और बिजली उपकरणों को बंद रखें।
You may also like
'हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे', आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर
बदल गया हरियाणा में स्कूलों का समय! ये हैं नए टाइमटेबल के बड़े बदलाव
काल भैरव की कृपा से 15 नवम्बर शुक्रवार को चमकेगी इन राशियों की किस्मत
बढ़ते प्रदूषण और कोहरे की वजह से स्कूलों को इतने दिन के लिये किया बंद
.सिर्फ रात को 2 बूँद लगा लो दाग धब्बे कालापन दूर होकर चेहरा हो जायेगा गोरा और चमकदार