Kane Williamson in, Ajaz Patel Out, NZ vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ इस महीने के शुरू में तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर एजाज पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 160 रन देकर 11 विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने यह मैच 26 रन से जीता। वह तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की सीरीज में भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गई।
न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पटेल को जगह नहीं दी गई है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 157 रन देकर 13 विकेट लेने वाले मिशेल सेंटनर टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, हालांकि वह केवल दूसरे और तीसरे टेस्ट में ही खेलेंगे।
Kane Williamson returns to the Test squad as New Zealand gear up for Tim Southee's possible farewell series against England 🗒#WTC25 | #NZvENG | ✍: https://t.co/8qEZXtge8v pic.twitter.com/6d44Eyvk4t
— ICC (@ICC) November 15, 2024
चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी बरकरार रखी गई है। टीम में नाथन हैरिस के रूप में नया चेहरा भी शामिल है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से वेलिंगटन में और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा।
इस प्रकार है कार्यक्रम
- पहला टेस्ट: 28 नवंबर - 2 दिसंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, सेडन पार्क, हैमिल्टन
(भाषा)
You may also like
मोहम्मद शमी के फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट से पहले होगी इस खिलाड़ी की एंट्री
IND vs SA Live Streaming: भारत के पास इतिहास बनाने का मौका, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं आखिरी टी20 मुक़ाबला
पीएम मोदी की रैली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई, महायुति के अंदर झगड़े चल रहे : रमेश चिन्थला
नजारा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा दूसरी तिमाही में 33 प्रतिशत घटा
जनजातीय समुदाय के अधिकार और संस्कृति की रक्षा की लड़ाई लड़ी धरती बाबा ने : शर्मा