Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार

Send Push

सेंचुरियन: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मंगलवार को कहा कि दबाव की परिस्थितियों में चीजों को सरल बनाए रखना और शांतचित्त बने रहने से उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में डेथ ओवरों का विशेषज्ञ बनने में मदद मिली। अर्शदीप ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 89 विकेट लिए हैं और उनका औसत लगभग 18 है।

बताया डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी का राज
अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर डेथ ओवरों में गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा,'मेरी रणनीति परिस्थितियों और विकेट पर निर्भर करती है। मैं इस पर गौर करता हूं कि हमें विकेट लेने की जरूरत है या रन प्रवाह पर अंकुश लगाने की।' डेथ ओवरों की गेंदबाजी में कुछ दिन आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं जबकि कुछ दिन ऐसा नहीं होता है। हमें शांतचित्त बने रहना होता है। हमें डेथ ओवरों का की गेंदबाजी के बारे में ज्यादा नहीं सोचना होता है। हम चीजों को सरल बनाए रखने का प्रयास करते हैं।'

भारत के सबसे सफल पेसर बनने से दो विकेट दूर
अर्शदीप सिंह के पास भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पेसर बनने का मौका है। अर्शदीप सिंह के खाते में 58 मैच में 89 विकेट हो गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी ने 87 मैच में 90 विकेट अपने लिए हैं। अगर सेंचुरियन में वो दो विकेट अपने नाम करने में सफल हुए तो भारत के अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now