ITBP Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आज यानी 15 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां रिक्तियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सब इंस्पेक्टर के 92 पद, हेड कांस्टेबल के 383 पद और कांस्टेबल के 51 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
ITBP Latest Vacancy 2024: कितनी होनी चाहिए आयु
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, हेड कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 साल और कांस्टेबल पदों के लिए 18 साल से 23 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for ITBP Recruitment 2024
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें:
ITBP Job Notification 2024: कितना मिलेगा वेतन
सब इंस्पेक्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। वहीं, हेड कांस्टेबल पदों पर 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये और कांस्टेबल पदों पर 21,700 रुपये से 69,100 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
You may also like
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अफरीदी ने बिना नाम लिए भारत पर साधा निशाना
Vastu Tips: रात में सोते समय अपने साथ रखें ये 4 चीजें, फिर कई समस्याओं से मिलेगी निजात, सभी बाधाएं हो जाएगी दूर
मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है ये फल, 1 महीने में बना देता पहलवान
'द राणा दग्गुबाती शो' का ट्रेलर रिलीज, शो में दिखाई देंगे नागा चैतन्य और ऋषभ शेट्टी
दिल्ली प्रीमियर लीग : वाटिका और सीआईएसएफ की जीत