Rupali Ganguly Slammed By Payal Rohatgi For 50 Crore Defamation Case: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए थे, जिसमें ईशा वर्मा ने दावा किया था कि रुपाली गांगुली का उनके पिता अश्विन के वर्मा के साथ 12 साल तक अफेयर रहा था। साथ ही ईशा वर्मा ने बताया था कि रुपाली गांगुली ने उनकी मां के साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया था और उनके जेवर तक चुरा लिये थे। इन आरोप-प्रत्यारोप के बाद रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया, जिसके बाद ईशा वर्मा ने भी अपना सोशल मीडिया एकाउंट प्राइवेट कर लिया है। वहीं अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को 50 करोड़ रुपये के मानहानि केस के लिए लताड़ लगाई है।
यह भी पढ़ें:
पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को आड़े हाथों लिया। पायल रोहतगी ने शादीशुदा व्यक्ति को दिल देने के लिए भी रुपाली गांगुली को लताड़ लगाई। पायल रोहतगी ने रुपाली गांगुली पर तंज कसते हुए लिखा, "जो भी तुम्हारा सच हो रुपाली, लेकिन तुमने एक शादीशुदा इंसान से शादी की। इसे करमा कहते हैं, जो तुमने तब उनकी पहली पत्नी के साथ किया था। उनकी पहली पत्नी की बेटी अपना पक्ष जरूर रखेगी। बाकी चीजें कोर्ट में तुम्हारे सबूत के साथ साबित होंगी।"
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने 50 करोड़ रुपये के मानहानि केस के लिए भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से सवाल किये। पायल रोहतगी ने लिखा, "लेकिन तुमने मानहानि में इतने ज्यादा पैसे क्यों मांगे? तुम कंगाल हो गई क्या? तुम्हें मालूम भी है 50 करोड़ रुपये आखिर होते क्या हैं?" बता दें कि रुपाली गांगुली का केस 'बिग बॉस 17' फेम सना रईस खान के हाथों में है। उन्होंने बताया कि इन आरोपों की वजह से रुपाली गांगुली सदमे से गुजर रही हैं।
You may also like
Ujjain News: मैक्स केयर हॉस्पिटल में बड़ा हादसा, ऑटोक्लेव मशीन फटने से 2 कर्मचारी झुलसे, CMHO ने लाइसेंस किया रद्द
बादशाह पर बकाया का आरोप, मीडिया कंपनी ने दर्ज करवाया केस
चीन के महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
बिहार : शादी समारोह में असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से सुरक्षा देगी पुलिस, रखी कई शर्तें
बाकू में 'चीनी ऊर्जा परिवर्तन आउटलुक-2024' का कार्यकारी सारांश लॉन्च