Top News
Next Story
NewsPoint

Personal Loan: लेने जा रहे हैं एक से ज्यादा पर्सनल लोन, पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

Send Push

Personal Loan: कभी-कभी हमारे सामने अचानक ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिससे निपटने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे वक्त में ही पर्सनल लोन का विकल्प काम आता है। पर्सनल लोन अब एक बेहद पॉपुलर फाइनेंशियल सोल्यूशन बन गया है जो बेहद आसानी से उपलब्ध है। मेडिकल खर्चों, घर बनवाने, पुराने लोन को खत्म करने और यहां तक कि शादी के लिए भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। कई बार लोग पहले से चल रहे लोन के साथ ही एक नया पर्सनल लोन ले लेते हैं। यहां हम आपको एक साथ चलने वाले दो पर्सनल लोन के फायदे और नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।


एक से अधिक लोन लेने के फायदे


एक से अधिक लोन लेने पर सबसे बड़ा और पहला फायदा तो यही होता है कि आपके पास अतिरिक्त फंड आ जाता है। इस फंड की मदद से आप उन खर्चों को पूरा कर सकते हैं जिन्हें आपका पिछला लोन पूरा नहीं कर पाया था। साथ ही पर्सनल लोन से आये हुए पैसों पर कोई रोक-टोक नहीं होती है जिस वजह से आप इन पैसों का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं और अपने जरूरी खर्चों को निपटा सकते हैं।



यह भी पढ़ें:


अब जान लीजिये नुकसान


हर चीज के जितने फायदे उतने ही नुकसान भी होते हैं। ठीक इसी तरह एक से अधिक पर्सनल लोन लेने के जहां फायदे हैं, वहीं इसके नुकसान भी हैं। एक से अधिक लोन लेने से आप पर वित्तीय भार बढ़ सकता है। अब आपके पास पी उतने ही हैं लेकिन आपको दो EMIs भरनी होंगी। इसके साथ ही दो अलग-अलग पर्सनल लोन लेने से आप ज्यादा ब्याज का भुगतान करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पर्सनल लोन एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन है और इसमें ब्याज की दर काफी अधिक होती है। इतना ही नहीं, एक से अधिक लोन लेने पर अब क्योंकि आप दो अलग-अलग EMIs का भुगतान कर रहे हैं तो आपके सेविंग्स पर इसका सीधा असर पड़ता है और सेविंग्स के मौके कम हो जाते हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now