Shraddha to play naagin: बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर को धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉलीवुड में वो जगह मिल ही गई हैं, जिसकी वो हकदार थीं। लम्बे समय से बॉलीवुड में काम कर रही श्रद्धा कपूर ने साल 2024 में स्त्री 2 जैसी फिल्म देकर साबित कर दिया है कि वो भी मेगा बजट फिल्में करने के लिए तैयार हैं और अपने दम पर दर्शकों को थिएटर तक ला सकती हैं। यही कारण है कि निर्माता निखिल आडवाणी ने श्रद्धा कपूर के साथ मिलकर नागिन प्रोजेक्ट को रिवाइव कर लिया है। दर्शकों को जल्द ही श्रद्धा कपूर नागिन के अवतार में थिएटर्स में दिखाई देंगी।
नागिन प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए निखिल द्विवेदी ने बताया है, 'पहली बात तो यह पूरी तरह से नया प्रोजेक्ट है। इसका किसी भी पिछली फिल्म से कोई नाता नहीं है। हम भारतीय लोक कथाओं पर आधारित ये प्रोजेक्ट इसलिए बनाना चाहते हैं क्योंकि ये कहानियां आज भी लोगों के बीच रची बसी हैं। हम लोग स्पाइडर द्वारा इंसान को काटे जाने पर स्पाइडरमैन बनने की प्रोसेस को एन्जॉय करते हैं लेकिन इच्छाधारी नागिन की कहानियों को नीची निगाह से देखते हैं। हमें भी एक चांस दीजिए हम भी ऐसे सुपरनैचुरल ड्रामा बना सकते हैं, जिनको दुनिया देखेगी।'
जब निखिल से श्रद्धा कपूर की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब हमने इस प्रोजेक्ट के बारे में सोचा था तब ही हमने ये फैसला कर लिया था कि हम श्रद्धा कपूर को लेंगे। हमें खुशी है कि उन्होंने ये ऑफर स्वीकार किया क्योंकि वो बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। उन्हें एक अदाकारा के तौर पर लोग अब तक एक्सप्लोर नहीं कर पाए हैं।'
जब निखिल से पूछा गया कि नागिन प्रोजेक्ट साइन करते समय श्रद्धा का कैसा रिएक्शन था तो उन्होंने कहा, 'वो काफी खुश थीं। वो पहली कलाकार हैं जो इस प्रोजेक्ट के लिए साइन की गई हैं। जब हमने उन्हें ये आइडिया सुनाया तो उन्होंने कहा कि वो इसे शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हम लोग फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू कर देंगे।'
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉप-3 विदेशी ऑलराउंडर, जिन पर ऑक्शन में रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
ऋषिकेश में कार्तिक पूर्णिमा पर लगाई श्रद्धा की डुबकी
करीना कपूर ने बेटों को दी 'प्यार' भरी सीख
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनी
पूजा के समय दीपक बुझ जाने पर अशुभ क्यों माना जाता है? जानिए इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण