Banda Accident News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिवाली एक अवसर पर खुशियों से भरे घर में मातम पसर गया है। बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी, इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें -
तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि यह दुर्घटना मूंगुस गांव के नजदीक हुई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनकी पहचान सलमान (25) और आशुतोष उर्फ साहिल दुबे (26) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में सलमान के साथ मोटरसाइकिल पर सवार तरन्नुम और आशुतोष की मोटरसाइकिल पर सवार स्वतंत्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजावत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
(इनपुट - भाषा)
You may also like
शारदा सिन्हा: जैसा हमने देखा और जाना, वो एक ही थीं, उनके समान कोई दूसरा नहीं होगा
छठ पर्व के गीतों से घर-घर पहुंची बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की आवाज
शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया शोक
छात्रा को अगवा करने के मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपित के खिलाफ एक माह बाद केस दर्ज
बैंक अपने डिजिटल और साइबर सुरक्षा ढांचे को बनाएं मजबूत : वित्त मंत्रालय