दिल्ली में कोकीन की बड़ी खेप पकड़ी गई गई है। ड्रग्स की इस खेप के साथ दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को भी पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है। ड्रग्स की इस खेप की बरामदगी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 900 करोड़ रुपये मूल्य की 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ गिरोहों के खिलाफ सरकार की ‘‘कड़ी’’ कार्रवाई जारी रहेगी। पार्टी में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘‘उच्च श्रेणी’’ के मादक पदार्थ की जब्ती उस दिन हुई, जब स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), नौसेना और गुजरात एटीएस ने संयुक्त अभियान में गुजरात अपतटीय क्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम ‘मेथमफेटामाइन’ बरामद किया।
900 करोड़ से ज्यादा की कीमत
शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ एक ही दिन में लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं। एनसीबी ने आज नयी दिल्ली में उच्च श्रेणी की 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की इस बड़ी खेप की कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है और दिल्ली के एक कूरियर सेंटर से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद जारी कड़ी कार्रवाई से यह सफलता मिली।
You may also like
मप्र के पीयूष तिवारी बने भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर, मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति-पत्र
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में लगी आग, मची अफरातफरी, राहत-बचाव कार्य जारी
मप्र के ग्वालियर में यूपी के राज्यमंत्री कोरी के साथ बदसलूकी, पीओएस से मारपीट कर छीनी पिस्टल
16 नवम्बर शनिवार को पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत , मिलेगा सच्चा प्यार