Salman Khan Threat : अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को रात 12 बजे के करीब भेजे गए मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्ननोई पर गाना लिखने वाले को एक महीने के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस गैंस से आया है। मुंबई पुलिस इस धमकी की जांच में जुट गई है। सलमान को बीते 15 दिनों में छठी बार धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है।
दरअसल, इस गाने को कथित रूप से लॉरेंस और सलमान को आपस में जोड़कर लिखा गया है। धमकी में कहा गया है कि इस गाने को लिखने वाले को एक महीने के भीतर परिणाम भुगतना होगा। रिपोर्टों के मुताबिक धमकी में कहा गया है कि 'गीतकार गाना लिखने के लायक नहीं रहेगा।' इस संदेश में सीधे सलमान खान को चुनौती दी गई है। कहा गया है कि 'सलमान खान में अगर ताकत है तो उन्हें इनको बचाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को मिली धमकी
इससे पहले गुरुवार को ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। मुंबई पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों के बाद अब शाहरुख को धमकी मिली है। सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से धमकी मिली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शाहरुख खान को धमकी देने वाला एक कॉल बांद्रा पुलिस थाने को आया और 50 लाख रुपए मांगे गए। मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’
सलमान को 4 नवंबर को भी मिली थी धमकी
दरअसल, सलमान खान को चार नवंबर को एक और धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। उसका दावा था कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। मामले में कर्नाटक के हुब्बली में एक संदिग्ध को पकड़ गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम को वहां रवाना किया गया। पेशे से वेल्डर व्यक्ति को पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार लिया।
You may also like
भारतीय बल्लेबाजी समूह डरबन में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएगा: रॉबिन उथप्पा
सोनीपत:फिलीपिंस से पदक जीतकर आए खिलाड़ी सम्मानित
शिवपुरी विधायक को बंद मिला सुलभ शौचालय, वीडियो कॉलिंग कर कलेक्टर और सीएमओ को बताई गंदगी
देश-विदेश के कार्डियोलॉजिस्ट करेंगे हृदय रोगों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने तथा आधुनिक रिसर्च पर चर्चा
ढाका में आज बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली, नया पलटन में उमड़ी भीड़