IND vs SA, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?):चार मैच की टी20 सीरीज के चौथे और निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया ने 135 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। जीत के लिए मिले 284 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 148 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-1 के अंतर से सीरीज पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की आतिशी शतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। संजू सैमसन ने 56 गेंद में नाबाद 109 और तिलक वर्मा ने 47 गेंद में 120 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम के गेंदबाजों के उनकी ही घर पर छक्के छुड़ा दिए। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
भारत को मिली तेज शुरुआत:
पिछले दो मैच में खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया को शानदार शुरुआत वांडरर्स में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने दी। दोनों ने शरुआत में ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। और 4.1 ओवर में बगैर किसी नुकसान को 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। पॉवरप्ले के खत्म होने से ठीक पहले अभिषेक शर्मा 18 गेंद में 36 रन बनाकर सिम्पाला की गेंद पर विकेट के पीछे हेनरिक क्लासेन के हाथों लपके गए। पॉवरप्ले में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।
8.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम के लिए लगातार दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा उतरे। टीम को मिली अच्छी शुरुआत का फायदा संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने उठाया और रनों की रफ्तार को कायम रखते हुए 8.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद सैमसन ने लगातार दो मैच में खाता खोले बगैर आउट होने के बाद 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी दोनों ने 23 गेंद में पूरी कर ली।
संजू और तिलक ने जड़े शतक
रनों की रफ्तार को बढ़ाते और चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने हमला शुरू किया। दोनों ने टीम को 14.1 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। इससे पहले तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों पिच पर टिके रहे और शतक की ओर बढ़ते गए। टीम को 250 रन के पार पहुंचाने के बाद संजू सैमसन ने 51 गेंद में 6 चौके और 8 छक्के की मदद से अपना सीरीज में दूसरा शतक पूरा कर लिया। इसके बाद तिलक वर्मा ने भी 41 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। पहली बार टी20आई के इतिहास में एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया।
दूसरे विकेट के लिए की 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने 82 गेंद में दो सौ रन की साझेदारी पूरी की। अंत तक दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे और टीम को विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन बनाए। वर्मा और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद में नाबाज 210 रन की साझेदारी हुई। जो कि एक नया भारतीय रिकॉर्ड है। सैमसन 109 और तिलक 120 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका को अकेली सफलता लूथो सिम्पाला को मिली। जीत के लिए द. अफ्रीका को 284 रन का विशाल लक्ष्य मिला।
10 रन पर गंवाए द. अफ्रीका ने 4 विकेट
जीत के लिए 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। देखते ही देखते मेजबान टीम ने 10 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। रीजा हेंड्रिक्स आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। अर्शदीप ने उन्हें पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद दूसरा झटका द. अफ्रीका को रियान रिकल्टेन के रूप में हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिया। रिकल्टन विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 1(6) रन बनाए। अर्शदीप ने अगले ओवर में लगातार दो गेंद पर एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन दोनों को आउट कर दिया। मार्करम बिश्नोई के हाथों लपके गए। उन्होंने 8(8) रन बनाए। वहीं क्लासेन पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू करार दिए गए। ऐसे में द. अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में 4 विकेट पर 10 रन हो गया।
मिलर-स्टब्स ने शुरुआती झटकों से उबारा
चार विकेट सस्ते में गंवाने के बाद द. अफ्रीकी टीम बैकफुट पर आ हई। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए 35 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 96 के स्कोर पर मिलर को वरुण चक्रवर्ती ने कैच कराकर साझेदारी तोड़ी दी। मिलर ने 29(12) रन बनाए। मिलर के आउट होते ही अगली ही गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को रवि बिश्नोई ने एलबीडब्लू कर दिया। 96 रन पर द. अफ्रीका ने 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में भारत की जीत महज औपचारिकता रह गई थी।
148 रन पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका टीम
ऐसे में मार्को जानसेन ने एक बार फिर बल्ले से अपना जौहर दिखाया और एक छोर संभाल लिया। द. अफ्रीका का सातवां विकेट 105 के स्कोर पर गिरा। सिमिलाने वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। अंत में पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 135 रन के अंतर से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच और सीरीज: लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। चार मैच की सीरीज में तिलक वरना ने 280 रन बनाए।
You may also like
16 नवम्बर से 26 नवम्बर तक कैसे रहेंगे ये 10 दिन इन राशि वालों के लिए
Aaj Ka Panchang, 15 November 2024 : मार्गशीर्ष महीना आरंभ, जानें आज के शुभ मुहूर्त
ब्रिटेन में पढ़ना, रहना सब 'फ्री'! जानें क्या है चेवनिंग स्कॉलरशिप, जिससे मुफ्त में होगी पढ़ाई
16 नवम्बर से बन रहा हैं महायोग , जल्द ही पूरी हो सकती हैं इन राशियों की मनोकामना
Who Won Yesterday Match (15 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स