Reserve Bank Threat Call: भारतीय रिजर्व बैंक में धमकी भरा कॉल आया है। यह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया। धमकी देने वाले ने खुद को आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया। जानकारी के मुताबिक, यह कॉल कस्टमर केयरल नंबर पर शनिवार सुबह 10 बजे की गई थी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा, वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और इसके बाद उसने फोन रख दिया।
उधर, पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है, पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
लगातार सामने आ रहे ऐसे कॉल
बता दें, रिजर्व बैंक को इस तरह का धमकी भरा कॉल आना कोई नया मामला नहीं है। बीते दो महीनों से इस तरह की कॉल के कई मामले सामने आए हैं। देश की कई एयरलाइंंस , स्कूलों व अन्य जगहों पर भी धमकी भरा कॉल किया गया और बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, ये सभी मामले झूठे निकले। एयरलाइंंस को मिल रही धमकियों के कारण कई उड़ानें लगातार प्रभावित हो रही हैं।
You may also like
फूलपुर उपचुनाव: ओबीसी वोटर तय करेंगे किसके सिर सजेगा ताज, सपा या भाजपा... किसकी स्थिति है मजबूत?
'हैलो! मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं...' अब रिजर्व बैंक में आया धमकी भरा कॉल
Indore Crime: प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ बना लिए संबंध, इसके बाद ये डिमांड नहीं हो सकी पूरी तो...
राजस्थान: गंगानगर और हनुमानगढ़ में आज भी घना कोहरा, माउंट आबू का पारा 9.4℃, जानिए अपने शहर का मौसम
कटेहरी ग्राउंड रिपोर्ट: मुद्दे सिरे से गायब, जाति के सहारे ही नैया लगेगी पार... उपचुनाव का समीकरण समझिए