UP Police Constable Result 2024, Sarkari Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम (UP Police Constable Result 2024) सूचना है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड अगले सप्ताह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर (UP Police Constable Result) सकता है। यूपीपीबीपीबी के करीबी सूत्रों की मानें तो अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से (UP Police Constable Result 2024 Link) जारी है। नतीजे का ऐलान होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपने रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे।
हाल ही में यूपीपीबीपीबी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी। यहां करीब 70 प्रश्नों पर आपत्तियां सही पाई गई थी। जिसमें से 25 सवालों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 29 सवालों के दो विकल्प सही माने गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर आज यानी 9 नवंबर तक अंतिम उत्तर कुंजी उपलब्ध रहेगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
UP Police Constable Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां UP Police Constable Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- यदि आपका नाम लिस्ट में प्रदर्शित होता है तो अभ्यर्ती सफल माने जाएंगे।
UP Police Constable Result: कुल इतने पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60,244 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें अनारक्षित वर्ग (General Category) के लिए 24102, ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 6024, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 16264, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 1204 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं दो चरणों में निर्धारित थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को थी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 औ 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।
UP Police Constable Result 2024 Sarkari Result: फिजिकल टेस्ट जरूरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यहां पीईटी व पीएसटी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होगी। ऐसे में फाइनल आंसर की से अपने प्रश्नों को मैच करने के बाद जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि वह क्वालीफाई हो जाएंगे वो अभी से ही पीईटी व पीएसटी की तैयारी तेज कर दें।
You may also like
इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता से क़तर के पीछे हटने की ख़बर, अमेरिका है वजह?
अगर आप एक दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Nokia का यह ऑफर जल्द ही लपक लें!
CBSE Date Sheet 2025: जारी होने जा रही सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
भारत की गाड़ी आगे चल पड़ी है, अब देश न रुकने वाला है, न थमने वाला : हितेष जैन
पैन कार्ड धारकों के लिए जरूरी चेतावनी, सुधार न करने पर ₹5000 तक का भारी जुर्माना!