Anupamaa Rupali Ganguly Fans Slammed by Step Daughter: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। रुपाली गांगुली इन दिनों विवादों से घिरी हुई हैं। दरअसल, उनकी सौतेली बेटी ने रुपाली गांगुली पर घर तोड़ने का आरोप लगाया है। सौतेली बेटी ईशा वर्मा का कहना है कि रुपाली गांगुली 'अनुपमा' में जितनी उसूलों वाली बनती हैं, असल जिंदगी में वह उससे बिल्कुल अलग हैं। ईशा वर्मा ने आरोप लगाया था कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सालों तक अश्विन के वर्मा संग अफेयर रहा था और वह अमेरिका में उनके घर जाकर रहती थीं। हालांकि रुपाली गांगुली के इस विवाद में उनके फैंस सपोर्ट में आए, साथ ही ईशा वर्मा के लिए बुरा-भला कहा। लेकिन इसपर ईशा वर्मा भी शांत नहीं बैठीं।
यह भी पढ़ें:
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के फैंस को उनकी सौतेली बेटी ने लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, ईशा वर्मा को लेकर रुपाली गांगुली के फैन ने कमेंट किया, "देखो रुपाली गांगुली के नाम का इस्तेमाल करके और फॉलोअर्स बटोरना चाह रही है। कोई भी अच्छी-खासी शादी को नहीं तोड़ सकता है। तुमने अपने पिता को बिल्कुल संत बना दिया है, जबकि वह हैं नहीं, क्योंकि अगर वो होते तो वो रुपाली गांगुली के साथ खड़े होते। अगर रुपाली इतनी बुरी थी तो भी उन्होंने अपने सास-ससुर के साथ रिश्ता बनाया। तुमने 'अनुपमा' (Anupamaa) से पहले ये चीजें क्यों नहीं कहीं। तुम उनके घर गई थी और अनुपमा कास्ट के साथ पोज भी दिया था। सिर्फ इसलिए कि तुम अपनी मां को अपने पिता के साथ वापिस लाना चाहती हो और रुद्रांश से भी जलन रखती हो। अगर तुम्हें फेम चाहिए तो यू-ट्यूब चैनल शुरू करो या बिग बॉस में जाओ।"
'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस कमेंट का जवाब देते हुए ईशा वर्मा ने कहा, "मैं सबके विचारों का सम्मान करती हूं। लेकिन जरा सोचें कि अगर आप किसी दूसरी पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं तो आप उस इंसान को शक्ति दे रहे हैं, जिसकी वो लायक नहीं हैं। आपके रोल मॉडल हो सकते हैं और आप उनके फैन हो सकते हैं। लेकिन जब आपकी बारी आएगी तो वो क्या करेंगी आपके लिए? वो केवल गलत चीजों के लिए आगे बढ़ती जाएंगी। बस मैं यही कहना चाहती हूं आप सब से। मुझे किसी से कुछ नहीं चाहिए, बस सच को बयां करना है।
"
You may also like
ट्रम्प जीत के बाद Elon Musk की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी,नेटवर्थ में भारी उछाल, इन दिग्गजों की संपत्ति भी बढ़ी
IPS Officer Salary 2024: कितनी मिलती है एक आईपीएस ऑफिसर को सैलरी, क्या क्या होते हैं भत्ते, क्लिक कर जानें यहाँ
राजस्थान में यहाँ शर्मनाक मामला आया सामने, 8 युवतियों समेत 1 युवक गिरफ्तार
Jaipur के जगतपुरा में करोड़ों की सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा, 125 झोपड़ियां तोड़ी
Anupamaa: रुपाली गांगुली के सपोर्ट में आए फैंस को सौतेली बेटी ने लगाई लताड़, बोली- वो लायक नहीं हैं...