Travel Destination Near Delhi 2024: दिल्ली शहर की हर मीनार और दीवार अपने इतिहास को बताती है। दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ-साथ पुराने समय में राजा-महाराजाओ के राज्य की केंद्र बिंदू भी थी। दिल्ली में बहुत-सी दिलकश और शानदार जगहें है जो आने वाले यात्रियों का मन मोह लेती है। लेकिन अगर आप उनमे से है जिन्होंने दिल्ली की हर जगह को घूम चुके है और वीकेंड में किसी नई और नजदीक जगह पर जाना चाहते है तो इन जगहो पर जाइए जो कि दिल्ली से बस 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। आज हम आपको 4 ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते है।
नीमराणा फोर्ट
दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद राजस्थान में स्थित नीमराणा फोर्ट एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है अगर आपको इतिहास और प्राचीन संस्कृति से लगाव है। नीमराणा के राजा राजिंदर सिंह के पूर्वजों ने 1464 में इस विशाल किले का निर्माण करवाया था। इस फोर्ट में 14 मंजिलों पर 81 कमरे है जहां आप वीकेंड पर अपने परिवार के साथ जा सकते है। नीमराणा जाने के लिए आपको एन.एच 48 के मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा।
सुल्तानपुर नेशनल पार्क
दिल्ली से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि हरियाणा गुरुग्राम जिले के फरुखनगर सुल्तानपुर गांव में है। यहां हजारो देशी-विदेशी पक्षी और जानवर है जो इस जगह को घूमने के लिए एक खास स्थल बनाते है। बच्चो क लिए यह जगह अत्यंत ही रोमांच से भरपूर रहती है। यहां आए प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
गढ़ मुक्तेश्वर
पौराणिक हिंदू मान्यताओ के अनुसार गढ़ मुक्तेश्वर महाभारत काल में हस्तिनापुर का भाग हुआ करता था। कार्तिक पूर्णिमा में दूर-दूर से लोग यहां बहती पवित्र गंगा नदी में स्नान करने आते है। आने वाली कार्तिक पूर्णिमा पर यह जगह आपके बकेट लिस्ट में होनी ही चाहिए। यह पावन स्थल दिल्ली से 95 किलोमीटर की दूरी पर हापुड़ जिले में मौजूद है।
प्रतापगढ़ फार्म हाउस
शहर की भाग-दौड़ वाली जिंदगी से यदि आप तंग आ चुके है तो प्रतापगढ़ के फार्म हाउस जरुर जायें। दिल्ली से लगभग 55 किलोमीटर दूर झज्जर, हरियाणा में मौजूद प्रतापगढ़ फार्म एक बेहतरीन जगह है मिट्टी की झोपड़ियां, खलिहान, तालाब और पारंपरिक गतिविधियां है। यहां 150 से अधिक पेड़-पौधों की प्रजातियां उपलब्ध है। यह कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट भी है और यहां जाने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच का समय सर्वोत्तम है।
You may also like
पटना एम्स निदेशक पद से हटाए गए डॉ गोपाल कृष्ण पाल, बेटे के चलते गिरी राज, जानिए क्या है पूरा मामला
रेलवे नियम: RAC टिकट को वेटिंग में बदला जा सकता है, रेलवे ने बताई इसके पीछे की असली वजह
शारदा सिन्हा की कितनी है नेटवर्थ? जानें कितने हैं बच्चे और अब कौन होगा संपत्ति का वारिस
Jaipur ग्रेटर निगम के मीटिंग हॉल की फॉल्स सीलिंग ढाई महीने पहले गिरी थी, अभी भी मरम्मत नहीं
खाना निगलने में होती है कठिनाई तो हो सकते हैं डिस्फेगिया के शिकार, जानें इसके लक्षण और कारण के बारे में