The Sabarmati Report BO Collection Day 2 : विक्रांत मेस्सी( Vikrant Massey) स्टार फिल्म 'दी साबरमती रिपोर्ट'( The Sabarmati Report) को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। गोधरा ट्रेन एक्सीडेंट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का पाज़िटिव रीस्पान्स मिल रहा है। हालांकि फिल्म को पहले दिन दर्शकों के लिए मुंह ताकना पड़ा लेकिन अब लग रहा है वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। आइए आपको बताते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितने टिकट बेचें।
रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे दिन दी साबरमती रिपोर्ट ने 2 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 3.25 करोड़ हो गया। फिल्म की कहानी फैंस को पसंद आ रही है जिस वजह से वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ने की उम्मीद लगी जा रही है। उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते 5 से 6 करोड़ का आंकड़ा पर कर सकती है। हालांकि पहले दिन फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और केवल 1 करोड़ ही जोड़ पाई।
फिल्म में विक्रांत मेस्सी( Vikrant Massey) के साथ राशि खन्ना ( Rashi Khanna) और ऋद्धि डोगरा ( Riddhi Dogra ) अहम किरदार में नजर आ रही है। 'दी साबरमती रिपोर्ट को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी फरवरी 2002 में हुए गोधरा रेलकांड पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे विवादों में फसना पड़ा था, जिसके बाद अभिनेता विक्रांत मेस्सी को धमकियां भी मिली थी, हालांकि एक्टर ने बताया था कि सभी तथ्यों और रिपोर्ट्स की जांच के बाद ही फिल्म हो बनाया गया है।
You may also like
2026 में एपेक की मेजबानी करेगा चीन
शिवसेना (यूबीटी) के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हारून खान ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
शी जिनपिंग और बाइडेन की मुलाकात, सहयोग पर चर्चा
केजरीवाल के 10 सालों का कुप्रबंधन, बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण : हर्ष मल्होत्रा
परिवारवाद और भ्रष्टाचार में सबसे आगे महाआघाड़ी गैंग: पुष्पेन्द्र सिंह धामी