Starlink satellite internet price in india: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक, जल्द भारत में एंट्री कर सकती है। इसके लिए कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके अगले साल दिसंबर में ट्राई द्वारा अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद शुरू होने की उम्मीद है। भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट आने के बाद सबसे बड़ा नुकसान जियो और एयरटेल को होने वाला है।
सरकार ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन का उपयोग करने के अपने इरादे की घोषणा की है; हालांकि, स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में अंतिम सिफारिशें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से लंबित हैं। TRAI द्वारा 15 दिसंबर तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए नए नियमों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। इसी के बाद सरकार यह तय करेगी कि रेडियो स्पेक्ट्रम का आवंटन कैसे किए जाए। यानी स्टारलिंक इंटरनेट को भारत में आने में अभी कई महीनों का समय लग सकता है। लेकिन स्टारलिंक के भारत आने से जियो-एयरटेल को सीधे टक्कर मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें:
कितनी होगी Starlink satellite internet की कीमत
हालांकि, भारत में अब तक यह सर्विस शुरू नहीं की गई है। ऐसे में भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की सटीक कीमत की जानकारी देना मुश्किल है। हालांकि, भारत में कंपनी के पूर्व प्रमुख के अनुसार, पहले साल में इसकी कीमत करीब 1,58,000 रुपये हो सकती है। दूसरे साल से सर्विस की कीमत करीब 1,15,000 रुपये होगी, जिसमें 30 प्रतिशत टैक्स शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टारलिंक का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी उपकरण को केवल एक बार ही खरीदे जाते हैं। यानी यूजर्स को इसके लिए करीब 10 हजार रुपये महीने का भुगतान करना होगा।
100 देशों में पहुंचा स्टारलिंक
स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने जून 2024 में कहा था कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब 100 देशों में मौजूद है। मस्क ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, “स्टारलिंक अब 100 देशों में उपलब्ध है।'' अफ्रीका का सिएरा लियोन इस सूची में शामिल होने वाला 100वां देश बना। बता दें कि यह स्टारलिंक से जुड़ने वाला 10वां अफ्रीकी देश है।
You may also like
एटीपी फाइनल्स: ज्वेरेव ने रूड को हराकर शानदार प्रदर्शन जारी रखा
एसडीएम को थप्पड़ लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश: राजेंद्र राठौड़
कैलिफोर्निया: धूल भरी आंधी से जनजीवन प्रभावित, हाइवे पर लगा जाम, बिजली सप्लाई हुई ठप
इंदौर से 16 दिसंबर को दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी ट्रेन
बिहार के वैशाली में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या सुसाइड; पुलिस ने शुरू की जांच