Top News
Next Story
NewsPoint

CBSE Date Sheet 2025: जारी होने जा रही सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ

Send Push

CBSE Date Sheet 2025 PDF Download: सीबीएसई डेट शीट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं व 12वीं परीक्षा की डेट शीट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

CBSE 10th 12th Exam 2025 Date: फरवरी में होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक एग्जाम की सटीक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा देश के 8 हजार स्कूल और 26 अन्य देशों में होगी, जिसमें लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

CBSE Date Sheet 2025 PDF Download: कब आएगी डेट शीट
बीते साल सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा की डेट शीट दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जारी की गई थी। बोर्ड ने इस साल डेट शीट जारी करने की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई डेट शीट दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में डेट शीट डाउनलोड कर सकेंगे।


How to download CBSE Date Sheet 2025
  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर 10वीं 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:

CBSE Board Exam 2025: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयो में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now