India vs New Zealand 3rd Test:भारत के सीनियर आलराउंडर रविंद्र जडेजा का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन 10 मिनट के सामूहिक खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना अनुचित है।खेल के अंतिम चरण में भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन से चार विकेट पर 86 रन हो गया। रोहित शर्मा (18), विराट कोहली (04) और यशस्वी जायसवाल (30) के आउट होने के बाद मेजबान टीम परेशानी में आ गई।
जडेजा ने खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से कहा- 'यह सब महज 10 मिनट में हो गया। हमें प्रतिक्रिया करने का समय नहीं मिला। लेकिन ऐसा होता है, यह एक टीम खेल है, किसी एक व्यक्ति को विशेष रूप से दोषी नहीं ठहराया जा सकता। छोटी गलतियां होती रहती हैं। लेकिन अब बाकी बल्लेबाजों को साझेदारी करनी होगी और 230 (235) के स्कोर को पार करने की कोशिश करनी होगी। तभी दूसरी पारी की शुरुआत होगी। यह अच्छा होगा अगर अगले बल्लेबाज अपना योगदान दें।'
भारत के पास मैच जीतने का मौका- जडेजा
जडेजा का मानना है कि भारतीय टीम के पास अब भी यह टेस्ट जीतने का मौका है। उन्होंने कहा कि 'हमारे पास अब भी मौका है। ऐसा नहीं है कि हम मैच से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। विकेट पर कुछ हो रहा है, अगर हम अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं तो यह अच्छा होगा।'भारतीय बल्लेबाजी क्रम के एक बार फिर इस तरह से आउट होने के बावजूद जडेजा यह नहीं मानते कि विशेषज्ञ बल्लेबाजों की विफलता निचले क्रम पर बहुत दबाव डाल रही है।
You may also like
Donald Trump Vs Kamala Harris: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस में कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति?, जानिए चुनाव से ठीक पहले ताजा सर्वे और स्विंग वाले राज्यों में कौन आगे
महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के खिलाफ सपा नेउतारे उम्मीदवार
Virat Kohli Birthday Special: अनुष्का से पहले इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है 'किंग कोहली' का नाम, वीडियो में जाने पूरी लव लाइफ
Virat Kohli Birthday Special: बड़ी फिल्मी है विराट की लव स्टोरी, जब अनुष्का को देखकर घबरा गए थे किंग कोहली, वीडियो में देखें वो मजेदार किस्सा
5 November Ka Rashifal: मंगलवार को इन 3 राशिवालों की चमकने वाली है किस्मत, वीडियो में देखें अन्य राशियों का हाल