Who is dharmesh Shah: ChatGPT मेकर OpenAI ने दुनिया के सबसे पुराने डोमेन में से एक Chat Dot com को धर्मेश शाह से खरीद लिया है। ये Chat Dot com सीधे OpenAI के ChatGPT के साथ रिडायरेक्ट होगा। यह खरीद डील 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक पर तय हुई है। सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड हुआ Chat.com डोमेन दुनिया के पुराने डोमेन में से एक है। बीते साल धर्मेश शाह ने Chat Dot com खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 130.2 करोड़ रुपये) की रकम चुकाई थी। धर्मेश शाह HubSpot के को-फाउंडर और CTO हैं।
धर्मेश शाह ने इस साल मार्च में बताया चुके हैं कि वह इस डोमेन नेम को सेल कर चुके हैं, जिसका उस दौरान नाम नहीं बताया था। इसके बाद धर्मेश शाह ने हाल ही में खुद X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस डील के बारे में बताया। OpenAI के CEO Sam Altman ने भी इस डील को लेकर एक छोटा सा पोस्ट किया। इस पोस्ट में सिर्फ Chat.com लिखा।
— Sam Altman (@sama) November 6, 2024
डील में क्या मिला
BREAKING NEWS: Secret acquirer of $15+ million domain chat .com revealed and it's exactly who you'd think.
— dharmesh (@dharmesh) November 6, 2024
For those of you that have been following me for a while, you may recall that I announced earlier this year that I had acquired the domain chat .com for an "8 figure sum"… https://t.co/nv1IyddP5z
OpenAI ने इस डोमेन की इस डील में OpenAI के शेयर मिले हैं, हालांकि उन्होंने पूरी डील के बारे में खुलासा नहीं किया है। शाह ने इस अधिग्रहण के बाद X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी लिखा, उन्होंने पोस्ट में कहा कि Chat.com एक शानदार डोमेन है जो किसी को एक बहुत ही सफल प्रोडक्ट या कंपनी बनाने का बढ़ावा देता है।
You may also like
राज्य स्थापना दिवस पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
BGT 2024-25: 'खेलने की अभी भी संभावनाएं' AUS A के खिलाफ फिर से फेल होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर आकाश चोपड़ा
भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड का कारोबार, एक गिरफ्तार
हर्षवर्धन अग्रवाल फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित, 21 नवंबर को संभालेंगे कार्यभार