Top News
Next Story
NewsPoint

Who is dharmesh Shah: कौन हैं धर्मेश शाह, जिन्होंने OpenAI के फाउंडर को बेचा 130 करोड़ रुपये में सबसे पुराना डोमेन

Send Push

Who is dharmesh Shah: ChatGPT मेकर OpenAI ने दुनिया के सबसे पुराने डोमेन में से एक Chat Dot com को धर्मेश शाह से खरीद लिया है। ये Chat Dot com सीधे OpenAI के ChatGPT के साथ रिडायरेक्ट होगा। यह खरीद डील 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक पर तय हुई है। सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड हुआ Chat.com डोमेन दुनिया के पुराने डोमेन में से एक है। बीते साल धर्मेश शाह ने Chat Dot com खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 130.2 करोड़ रुपये) की रकम चुकाई थी। धर्मेश शाह HubSpot के को-फाउंडर और CTO हैं।

धर्मेश शाह ने एक्स पोस्ट पर दी थी डोमेन की जानकारी
धर्मेश शाह ने इस साल मार्च में बताया चुके हैं कि वह इस डोमेन नेम को सेल कर चुके हैं, जिसका उस दौरान नाम नहीं बताया था। इसके बाद धर्मेश शाह ने हाल ही में खुद X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस डील के बारे में बताया। OpenAI के CEO Sam Altman ने भी इस डील को लेकर एक छोटा सा पोस्ट किया। इस पोस्ट में सिर्फ Chat.com लिखा।



डील में क्या मिला




OpenAI ने इस डोमेन की इस डील में OpenAI के शेयर मिले हैं, हालांकि उन्होंने पूरी डील के बारे में खुलासा नहीं किया है। शाह ने इस अधिग्रहण के बाद X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी लिखा, उन्होंने पोस्ट में कहा कि Chat.com एक शानदार डोमेन है जो किसी को एक बहुत ही सफल प्रोडक्ट या कंपनी बनाने का बढ़ावा देता है।



Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now