Top News
Next Story
NewsPoint

Viral: सब्जी वाले बताया तराजू तौल वाला झोल, कम तौलकर सामान देने का तरीका देख माथा हिल जाएगा, देखें Video

Send Push

How Shopkeepers Cheat Customer: भारत में आज भी लोग सब्जी या फल बाहर ठेले वाले से ही लेना पसंद करते हैं। इसका मुख्य कारण ये भी होता है कि इनका सामान मॉल से सस्ता होता है और कई बार ठेला आकर हमारे कॉलोनियों में आ जाते हैं। ऐसे में हमें कहीं जाना भी नहीं पड़ता और कम रेट में सामान भी मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपको कई बार सामान कम तौलकर दे देते हैं और आप समझ भी नहीं पाते। आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें -

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक सब्जी वाले चचा नजर आ रहे हैं। इनके पास पुराना बाट वाला कांटा है, जिस पर ये सामान तौलकर बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन अंकल ने बहुत ही अच्छी बात बताई है, जिसे हर ग्राहक को देखना चाहिए, जिससे वो ठगी का शिकार ना हो। इस वीडियो में उन्होंने तराजू की चेन से खेल कर कम सामान को भी कांटे में बराबर दिखा रहे हैं और फिर चेन सीधी कर उसे सही तौलकर दिखा रहे हैं। इस वीडियो को देख आप भी सीखें और ठगी का शिकार होने से बचें।





ग्राहकों के सामने ही दुकानदार कर लेते हैं ठगी

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। ऐसे में एक यूजर का कहना है कि ये लोग बिना पढ़े ही फिजिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये नेक्स्ट लेवल का स्कैम है। बता दें, इस वीडियो को '@DesiMemesTweets' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक ढाई लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं और इसे 800 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now