Top News
Next Story
NewsPoint

ठंड के लिए परफेक्ट हैं ये साउथ इंडिया के 4 प्लेस, सर्दियों में मिलेगा गर्मी का मजा

Send Push

उत्तर भारत में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी से कुछ दिन की निजात पाने के लिए यदि आप अपना ट्रैवल प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए साउथ इंडिया के कुछ परफेक्ट प्लेस लेकर आए हैं। जहां आप भरपूर सर्दियों में भी गजब की धूप और गर्माहट को महसूस कर सकते हैं। यहां आप परिवार, बच्चों या दोस्तों किसी के भी साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे शानदार टूरिस्ट जो दिसंबर जनवरी की ठंड के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।

दक्षिण भारत के टूरिस्ट प्लेस - Best Tourist Place in South India
ऊटी
तमिलनाडू की नीलगिरी पहाड़ियों पर बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन ऊटी जो सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों में से एक है। ऊटी को पहाडियों की रानी 'Queen of Hills' भी कहा जाता है। यह हनीमून के लिए सबसे पसंदीदा प्लेस में से एक है। यहां आप बोटेनिकल गार्डन, सुई रॉक व्यू-पॉइंट और रोज गार्डन जैसी शानदार भी घूम सकते हैं।


कुर्ग

दक्षिण के कर्नाटक राज्य में मौजूद कुर्ग एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे दक्षिण भारत की खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। इस खूबसूरत डेस्टिनेशन को 'भारत के स्कॉटलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। वही बात करें सर्दियों की तो इसकी खूबसूरती सर्दियों के मौसम में और भी ज्यादा हो जाती है चाय के बागानों और जंगलों के लिए कूर्ग देश में प्रसिद्ध है। यहां जाकर आप बोरुडे फॉल्स, नेशनल पार्क जैसी कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

वायनाड
केरल का वायनाड दक्षिण के परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल होता है। हरियाली से भरपूर वायनाड सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट प्लेस है। प्रकृति प्रेमी के लिए वायनाड सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आकर आप एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक, कुरुवा द्वीप और करापुझा बांध जैसे टूरिस्ट स्पॉट देख सकते हैं।

कोडाईकनाल
तमिलनाडू का कोडाईकोलान पड़ाडियों के बीच स्थित एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जो सर्दियों के दौरान एक परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन बन जाता है। कोडाईकनाल आकर आप कोडाई और बेरिजम झीलें, ग्रीन वैली, बियर शोला फॉल्स, तलैयार झरने और बुक्कल गुफाएं जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now