iQoo Phone Blast: एक सोशल मीडिया यूजर ने आईकू फोन के ब्लास्ट होने का दावा किया है। यूजर का कहना है कि iQOO Neo 7 Pro के चार्ज करते समय यह हादसा हुआ और विस्फोट के बाद से वह सदमे में है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूजर की इस पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी स्मार्टफोन में ब्लास्ट के मामले सामने आए हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला और यह भी जानेंगे कि आपको स्मार्टफोन के साथ कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
मोहन मौली नाम के एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में स्मार्टफोन ब्लास्ट का दावा किया है। मोहन मौली ने दावा किया कि हाल ही में अपडेट के तुरंत बाद iQOO Neo 7 Pro चार्ज करते समय ज्यादा गर्म होने लगा। उन्होंने फोन को चार्जर से हटाया, उसे पांच मिनट के लिए टेबल पर रखा और धुआं निकलने लगा और फिर धमाका हुआ।
Iqoo bro 7 pro mobile recently received an update, and while charging, the heat on the phone increased rapidly. Due to heat removes the charger mobile and kept mobile on the table after five minute. smoke coming from the mobile and blast. still 2months in warranty. pic.twitter.com/f4Z0Ir4j3E
— Mohan Mouli (@fromimg) October 29, 2024
मौली ने चिंता जताई कि अगर यह उस समय उनकी जेब में होता, तो इससे गंभीर चोट लग सकती थी। मौली ने बताया कि फोन वारंटी के अंतर्गत था। जब उन्होंने डिवाइस को सर्विस सेंटर में ले गए, तो वहां फिजिकल डैमेज के कारण मदद से इनकार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
स्मार्टफोन के साथ इन गलतियों से बचें
चार्जिंग पर ध्यान दें: हमेशा ऑरिजिनल चार्जर और केबल का ही उपयोग करें। लोकल या सस्ते चार्जर का उपयोग करने से फोन के बैटरी को नुकसान हो सकता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है।
ओवरचार्जिंग से बचें: फोन को रात भर चार्ज पर न छोड़ें। ओवरचार्जिंग से बैटरी गर्म हो सकती है, जो ब्लास्ट का कारण बन सकता है।
बैटरी का तापमान मॉनिटर करें: अगर फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो उसे तुरंत उपयोग करना बंद कर दें और कुछ देर के लिए ठंडे स्थान पर रख दें। गर्मी से बैटरी में गड़बड़ी हो सकती है।
भारी ऐप्स का इस्तेमाल सीमित करें: एक साथ कई ऐप्स या भारी गेम खेलने से फोन का तापमान तेजी से बढ़ता है। ऐसे में फोन जल्दी गर्म हो सकता है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है।
वाटरप्रूफ केस का उपयोग न करें: यदि आपका फोन सामान्य है और वाटरप्रूफ नहीं है, तो उसे सामान्य केस में ही रखें। वाटरप्रूफ केस में अक्सर गर्मी निकलने का रास्ता नहीं होता है, जिससे फोन के अंदर गर्मी जमा हो जाती है।
बैटरी का ध्यान रखें: अगर बैटरी फूली हुई लगती है या फोन में कुछ अजीब महसूस होता है, तो तुरंत सर्विस सेंटर पर जाएं। बैटरी में किसी भी तरह की गड़बड़ी को नजरअंदाज न करें।
You may also like
हिसार : छह पर्व पर पल-पल की स्थिति पर नजर रखेगी पुलिस : शशांक सावन
नारनौलः ग्रामीणाें काे जागरूक करने काे लगाया बागवानी जागरूकता शिविर
दादा लख्मीचन्द रचित सांग पदमावत पर जमकर बजी तालियां
नारनौल बाल महोत्सव में बच्चों ने किया हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति का प्रदर्शन
हिसार : नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर चलाया पीला पंजा