Purnia News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 32 साल की महिला और उसके तीन बच्चों के शव उनकी झोपड़ी के अंदर लटके हुए पाए गए। घटना रौता थाना क्षेत्र के किलापारा गांव का है। जहां मां समेत तीन मासूम बच्चे का शव लटका मिला। ग्रामीणों का दावा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। हालांकि, मौत कैसे हुई अभी इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।
मां समेत तीन बच्चों की मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके तीन बच्चे, जिमें दो लड़के और एक लड़की हैं। बुधवार देर रात अपनी झोपड़ी में साड़ियों के फंदे से लटके पाए गए। मृतकों की पहचान बबीता देवी (32), बेटी रिया (आठ) और दो बेटों सूरज कुमार (पांच) और सुजीत कुमार (तीन) के रूप में हुई है।
ये भी जानें-
पुलिस मामले की जांच में जुटी
ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय बबीता देवी के पति रवि शर्मा मौजूद नहीं थे। बैसी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
(इनपुट-भाषा)
You may also like
महाकुम्भ : नेत्र कुम्भ का आयोजन 12 जनवरी से 25 फरवरी तक
कांग्रेस की सरकार में सूखा था विजयपुर, भाजपा की सरकार ने बनाया हरा-भरा : विष्णुदत्त शर्मा
विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को समर्पित है भारत स्काउट्स एंड गाइड्स : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इन 10 भारतीयों ने द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
Sikar दुधवा में श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ