Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पीसीबी और बीसीसीआई के बीच की खींचतान बढ़ती जा रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईसीसी को कथित तौर पर इस बात की जानकारी दे दी थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। अब इसके बाद पीसीबी का रिएक्शन आया है। एक रिपोर्ट की मानें तो अगर आईसीसी पीसीबी से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन लेता है तो ऐसे में पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है।
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पाकिस्तान न जाने के निर्णय की जानकारी दे दी है। ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। यानी बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेगी लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर होगा।
ऐसी स्थिति में अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो इसको भी बाहर कराया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी कह चुके हैं कि वह हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होंगे। ऐसे में आईसीसी को यह टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान से बाहर ले जाना पड़ सकता है और हो सकता है कि पाकिस्तान इसका हिस्सा न बने।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान से मेजवानी छीन जाती है तो पाकिस्तान सरकार पीसीबी को इसका बहिष्करार करने कह सकती है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा साल 2008 में किया था।
You may also like
धर्म, जाति और तुष्टिकरण के मुद्दे पर राजनीति करना कोई समाधान नहीं : शाइना एनसी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का शुभारंभ किया
Delhi Metro पर यात्रा करने वाले ध्यान दें, येलो लाइन की सेवाएं 19 नवंबर तक रहेंगी प्रभावित
'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' का फर्स्ट लुक जारी, गाती नजर आईं 'सिंगर' जया बच्चन
कांग्रेस वाले डिवाइड एंड रूल की बात कहते हैं : संजय निरुपम