जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को मार गिराया है, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर उस्मान को सेना ने ढेर कर दिया है। उस्मान कई सालों से कश्मीर में सक्रिय था और कई आतंकी हमलों में शामिल था।
ये भी पढ़ें-
अधिकारी ने बताया कि उस्मान घाटी में काफी लंबे समय से सक्रिय था और कई हमलों में शामिल था, उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक बड़ा झटका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां आग लग गई और आसमान में घना धुआं उठता देखा गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में उस्मान मारा गया।
कई हमलों में शामिल था लश्कर का आतंकी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उस्मान पाकिस्तान में रहने वाले टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल का करीबी था। उस्मान निरीक्षक मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था। अक्टूबर, 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
You may also like
ली छ्यांग ने शांगहाई में कुशल प्रतिभाओं के काम की जांच की
आसिफ शेख ने फिल्म 'करण अर्जुन' में अपनी सिग्नेचर लाइन को यादगार बताया
सुल्तानगंज स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ किया जाएगा : सम्राट चौधरी
Yamaha FZS FI V4: Hero को मात देने वाली 55kmpl माइलेज के साथ नई स्पोर्ट्स बाइक
जानिए क्यों 50,000 में है Maruti Omni, जो देती है Fortuner को टक्कर 35kmpl माइलेज के साथ!