Top News
Next Story
NewsPoint

VIDEO: 14 फीट लंबा और वजन 3000KG, भारत के इस भैंसे देखकर शेर भी भाग जाएगा

Send Push

Viral Animal Video: सोशल मीडिया में एक भैंसे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी वजह उसका विशाल आकार है। इस भैंसे की लंबाई रिकॉर्ड 14 फीट तक है और ऊंचाई सात फीट से भी ज्यादा है। विशाल आकार वाले इस भैंसे का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है। कहा गया कि जब ये भैंसा उठकर खड़ा होता है तब इसका आकार सामान्य भैंसों से बहुत बड़ा नजर आता है। रिपोर्ट के मुताबिक भैंसे का नाम गोलू-2 है, जिसे हाल में हैदराबाद के वार्षिक सदन सम्मेलन में दिखाया गया। यहां करीब तीन हजार किलोग्राम के भैंसे ने सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया।



विशाल आकार का भैंसा
आकार में ये भैंसा इतना विशाल है कि अगर गलती से शेर भी इसके सामने पड़ जाए तो बेचारा खुद डर की वजह से भाग जाएगा। मालूम हो कि सम्मेलन में भैंसे को लेकर पहुंचे इसके मालिक ने बताया कि खाने में ड्राई फ्रूट लेता है। सुबह और शाम में भैंसे को पीने के लिए दूध दिया जाता है। भैंसे को खाने के लिए सेब और देसी घी भी दिया जाता है और शुद्ध दाने खिलाए जाते हैं। भैंसे के मालिक ने आगे कहा कि इसे वॉकिंग पर लेकर जाते हैं और रोज तेल से मालिश भी की जाती है। इतना ही नहीं गर्मी में गोलू-2 को एसी के नीचे रखा जाता है।

एक्स पर देखिए वीडियो


भैंसे से जुड़े सवाल पर एक अन्य शख्स ने बताया कि इसे हफ्ते में आधा किलो देसी घी पिलाया जाता है। काजू, बादाम, पिस्ता और खजूर खिलाए जाते हैं। दावा किया गया है कि इतने विशाल भैंसे को पालने में हर रोज करीब पांच-छह हजार रुपये का खर्च आता है। भैंसे की कीमत पूछने पर शख्स ने बताया कि विदेशी भी इसे खरीदना चाहते हैं, मगर हमें इसे बेचना नहीं है। पंजाब और हरियाणा के पशु मेले में भी लोग इसे खरीदना चाहते थे, मगर हमने इसे नहीं बेचा। मालूम हो कि विशाल आकार के भैंसे का वीडियो पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now