Viral Animal Video: सोशल मीडिया में एक भैंसे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी वजह उसका विशाल आकार है। इस भैंसे की लंबाई रिकॉर्ड 14 फीट तक है और ऊंचाई सात फीट से भी ज्यादा है। विशाल आकार वाले इस भैंसे का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है। कहा गया कि जब ये भैंसा उठकर खड़ा होता है तब इसका आकार सामान्य भैंसों से बहुत बड़ा नजर आता है। रिपोर्ट के मुताबिक भैंसे का नाम गोलू-2 है, जिसे हाल में हैदराबाद के वार्षिक सदन सम्मेलन में दिखाया गया। यहां करीब तीन हजार किलोग्राम के भैंसे ने सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया।
विशाल आकार का भैंसा
आकार में ये भैंसा इतना विशाल है कि अगर गलती से शेर भी इसके सामने पड़ जाए तो बेचारा खुद डर की वजह से भाग जाएगा। मालूम हो कि सम्मेलन में भैंसे को लेकर पहुंचे इसके मालिक ने बताया कि खाने में ड्राई फ्रूट लेता है। सुबह और शाम में भैंसे को पीने के लिए दूध दिया जाता है। भैंसे को खाने के लिए सेब और देसी घी भी दिया जाता है और शुद्ध दाने खिलाए जाते हैं। भैंसे के मालिक ने आगे कहा कि इसे वॉकिंग पर लेकर जाते हैं और रोज तेल से मालिश भी की जाती है। इतना ही नहीं गर्मी में गोलू-2 को एसी के नीचे रखा जाता है।
एक्स पर देखिए वीडियो
VIDEO | Standing over 7 feet tall, measuring 14 feet in length, and weighing 3,000 kgs, 'Gholu 2' is set to steal the show at the annual Sadar Sammelan, a grand celebration that honours champion bulls, in Hyderabad city on Saturday.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2024
This unique cultural event for the Yadav… pic.twitter.com/8O0POy1Vqg
भैंसे से जुड़े सवाल पर एक अन्य शख्स ने बताया कि इसे हफ्ते में आधा किलो देसी घी पिलाया जाता है। काजू, बादाम, पिस्ता और खजूर खिलाए जाते हैं। दावा किया गया है कि इतने विशाल भैंसे को पालने में हर रोज करीब पांच-छह हजार रुपये का खर्च आता है। भैंसे की कीमत पूछने पर शख्स ने बताया कि विदेशी भी इसे खरीदना चाहते हैं, मगर हमें इसे बेचना नहीं है। पंजाब और हरियाणा के पशु मेले में भी लोग इसे खरीदना चाहते थे, मगर हमने इसे नहीं बेचा। मालूम हो कि विशाल आकार के भैंसे का वीडियो पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है।
You may also like
एचआरडीए की 83वीं बोर्ड बैठक में 30 बिंदुओं पर चर्चा, विनय शंकर बोले- निर्मित संपत्तियों का हो त्वरित विक्रय
मां ने बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार
गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर रावल पहुंचे हरिद्वार, नेपाल जाएगी कलश यात्रा
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
15 दिवसीय इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया