IND vs SA: 4 मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-1 की बराबरी पर थी। दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे, इसलिए जरूरी था कि तीसरे मुकाबले में बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी ले और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए। लेकिन ऐसा हो न सका और पहले ही ओवर में यान्सेन ने संजू सैमसन को बिना कोई रन बनाए चलता किया। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्या ने तिलक को भेजा और फिर क्या था इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से लपका और जड़ दिया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक।
तिलक वर्मा ने 56 गेंद पर 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस पारी में साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाज की क्लास लगाई। अपनी इस पारी में तिलक ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। तीसरे विकेट के लिए तिलक ने अभिषेक के साथ विस्फोटक अंदाज में 107 रन की साझेदारी की। वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में दूसरे युवा शतकवीर बन गए हैं। पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 21 साल की उम्र में हीं यह कारनामा कर दिया था।
कप्तान सूर्या को दिया पहले शतक का श्रेय
तिलक ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया। मैच के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दिया इसलिए इस शतक का श्रेय पूरी तरह से उन्हें जाता है। मैच के बाद कप्तान सूर्या ने भी तिलक का एक राज खोला। सूर्या ने बताया कि तिलक मेरे रुम पर आए और मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। मैंने उनसे कहा कि जाओ और खुल कर खेला। उन्होंने पूछा और फिर मौके पर खरे उतरे। मैं उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं।
You may also like
शाहरुख खान को धमकी देने वाले वकील को 18 नवंबर तक पुलिस कस्टडी
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने किया देश में मधुमेह महामारी पर रोकथाम के लिए सहयोगात्मक प्रयास का आह्वान
राष्ट्रपति ने दी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं
अबतक 40 करोड़ से अधिक स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई, प्रतिदिन 4 लाख
ईवीएम वज्रगृह में सील, प्रत्याशियों की उलटी गिनती शुरू