Delhi-NCR Weather: दिल्लीवासियों को सर्दी का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर में सर्दी बढ़ने की संभावना है। विभाग के मुताबिक अभी अगले 6 से 7 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। इस दौरान तापमान में गिरावट के आसार कम हैं। इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का दौर बना हुआ है और दिन के समय धूप की दस्तक रहती है। वहीं वायु प्रदूषण से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई। एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?
दिल्ली में सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही रात के समय में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने वाला है। अगर 8 से 12 नवंबर की बात करें तो इस बीच दिल्ली का अधिकतम पारा 33 डिग्री तक जा सकता है। दर्ज की सकती है।
ये भी जानें-
दिल्ली में कब पड़ेगी सर्दी ?
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन सर्दियों का एहसास नहीं हो रहा है। दिल्ली में ठंड के लिए लोगों को अभी 10 दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है। जिसके बाद पहाड़ों पर बर्फबारी होने से दिल्ली की ठंड़ में बढ़ोतरी होगी। लेकिन, अभी अगले 6 से 7 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
ये भी जानें-
सर्दियों में क्यों हो रही देरी ?
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित मैदानी राज्यों में सर्दी ऊंचे पर्वतीय इलाकों जैसे कि पंजाल, काराकोरम, हिंदुकुश, धौलाधार और शिवालिक के बर्फ से शुरू होती है, जो इस बार कमजोर है। इन इलाकों में बर्फबारी का कारण जो कि पश्चिम विक्षोम है उसमें कमी आई है। जिससे कि पर्वतीय जगहों , श्रीनगर, पहलगांव, गुलमर्ग और ेक का तापमान भी ज्यादा रहा है, इन जगहों पर बर्फ जमने से ही दूसरे जगहों पर सर्दी पहुंचती हैं।
पॉल्यूशन और स्मॉग का स्तर बढ़ा
दिल्ली में वायू प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया है। एनसीरआर में ठंड बढ़ने के साथ ही हर साल पॉल्यूशन भी बढ़ जाता है। आज दिल्ली का एक्यूआई 366 के पार है और साथ ही साथ ही स्मॉग की लेयर भी आसमान में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
You may also like
बाउंड्री पर हुआ करिश्मा, ब्रैंडन किंग और अल्जारी जोसेफ ने मिलकर पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
Tonk फर्जी इकरारनामा तैयार कर प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम करवाई
Sriganganagar दस को नवंबर होगा 31 कन्याओं का सामूहिक विवाह
Jaipur शाही लाव-लश्कर के साथ शुरू हुई कलश यात्रा, की पुष्प वर्षा
Bhilwara पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हनुमान की कृपा से मिलेगी सफलता