मुंबई: स्पिनर शम्स मुलानी (71 रन देकर पांच विकेट) और हिमांशु सिंह (77 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन मुंबई ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में ओडिशा को पारी और 103 रन से करारी शिकस्त देकर सात अंक हासिल किये। मुलानी ने मैच में 11 विकेट लिए और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मुंबई ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 602 रन बना कर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में ओडिशा की टीम 285 रन ही बना पाई। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे द्वारा फॉलोऑन दिए जीने के बाद ओडिशा की टीम दूसरी पारी में 214 रन पर आउट हो गई। ओडिशा ने सुबह अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 126 रन से आगे बढाई लेकिन मुलानी ने विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन (51) को आउट कर उसकी रही सही उम्मीद पर भी पानी फेर दिया।
ओडिशा के बाकी बल्लेबाज स्कोरर को ज्यादा परेशान नहीं कर सके और उसकी पारी जल्द ही सिमट गई। मुंबई ने पारी के अंतर से जीत दर्ज करके बोनस अंक हासिल किया। मुंबई ने श्रेयस अय्यर के 233 और सिद्धेश लाड के नाबाद 169 रन की मदद से पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया था। हिमांशु ने मैच के बाद कहा ,'पहली पारी में गेंद ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी। मुझे अधिकांश विकेट पहली स्लिप में कैच कराके या स्ट्रेट कैच से मिले । टर्न नहीं था लेकिन अज्जू दा (अजिंक्य रहाणे) ने मुझे कहा कि अपनी ताकत पर खेलो।'
पुणे में सेना ने महाराष्ट्र को 35 रन से हराया। पुलकित नारंग ने छह और अमित शुक्ला ने चार विकेट लिये।अगरतला में मेजबान त्रिपुरा और बड़ौदा के बीच मैच ड्रॉ रहा । त्रिपुरा ने पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये।
You may also like
ग्रीन टी जितनी ताकतवर हैं अमरूद की पत्तियां, 5 पत्ते उबलते पानी में डालें, शरीर से निकल सकते हैं विषाक्त पदार्थ
DC ने इस वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना बॉलिंग कोच, तीन टीमों के लिए खेल चुका है IPL
गाजियाबाद : कल, आज और कल... 48 साल पहले पंडित नेहरू के जन्मदिन पर मेरठ से अलग होकर बना था जिला
ये सफ्ताह में एक बार लेने से अस्थमा, सर्दी खांसी, फेफड़ों में इन्फेक्शन और लिवर की बीमारी को कर देती है ठीक
नवजात का सिर धड़ से 5 फिट दूर... मार्निंग वॉक के दौरान दृश्य देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें, जानें पूरी दास्तां