Khatu Shyam Ji Ki Aarti In Hindi: देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2024) के दिन भक्तगण श्री खाटू श्याम जी का जन्मदिन मनाते हैं (Khatu Shyam Ji Birthday)। इस दौरान उनकी विधि विधान उपासना करते हैं और उनकी आरती का पाठ करते हैं। मान्यता है खाटू श्याम बाबा की आरती करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। एक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण ने खाटू श्याम जी को ये वरदान दिया था कि तुम्हारे नाम मात्र के जाप से ही भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं खाटू श्याम जी की आरती।
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।
तन केसरिया बागो, कुंडल श्रवण पड़े।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्तजन, मनवांछित फल पावे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..
जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे.. ।
श्याम बाबा की आरती के लाभ
खाटू श्याम बाबा बेसहारों का सहारा माने जाते हैं। कहते हैं उनकी कृपा से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है। इनके नाम के जाप से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। वहीं जो कोई भी श्याम बाबा की आरती का पाठ करता है उनकी सारी मुराद पूरी हो जाती है।
You may also like
Indian Model Sexy Video: रेड ब्रा में मॉडल ढहा रही कहर, सेक्सी वीडियो से बनाया फैन
SL vs NZ ODI: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा चोट के चलते बाहर
पलवल : पीएनजी गैस पाइप लाइन में धमाका, एक युवक की मौत, तीन झुलसे
झांसा देकर पांच लाख की ठगी करने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
सिख दंगा : जगदीश टाइटलर के खिलाफ लखविंदर कौर का क्रॉस-एग्जामिनेशन किया गया