Within 100 Kms Rudrapur: औद्योगिक गतिविधियों और व्यापारिक महत्व के लिए फेमस रुद्रपुर कम भीड़-भाड़ वाला इलाका है। अगर आप रोजमर्रा की चहर-पहल भरी जिंदगी से थोड़ा सा रिलेक्स मोड में आना चाहते हैं तो आपको रुद्रपुर के पास बसे इस पहाड़ी क्षेत्र में जरूर जाना चाहिए। सबसे खास बात ये है कि इस जगह को आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे रुद्रपुर के पास बसे पहाड़ी क्षेत्र हल्द्वानी के बारे में जहां आप 1 घंटे से कम का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।
हल्द्वानी उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित बेहद सुंदर और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई जगह है। रुद्रपुर से हल्द्वानी की दूरी महज 48 किलोमीटर ही है। कम भीड़-भाड़ होने की वजह से यहां आप अच्छे से टाइम स्पेंड कर पाएंगे। आसपास के पहाड़ों का मनोरम दृश्य देखने के लिए आप यहां हिलटॉप पर जा सकते हैं जहां से आपको शहर का अनोखा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा देखने को मिलेगा।
प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो भी आप इस जगह का रुख कर सकते हैं। पद्मश्री वॉटरफॉल, कुर्मी बाग, गुलाब बाग से आपको मनमोहक नजारे देखने को मिल सकता है।
अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो यहां स्थानीय ढाबों और रेस्टोरेंट में पहाड़ी व्यंजन और चाट का स्वाद ले सकते हैं। हल्द्वानी की संस्कृति और लोकजीवन को देखना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां के स्थानीय बाजार काफी फेमस हैं जहां से आप कपड़े, और खाने-पीने की चीजें याद के तौर पर खरीद सकते हैं।
You may also like
यह शेयर ₹792 से गिरकर ₹2 पर आ गया, 1 लाख का निवेश घटकर 252 रुपए रह गया, निवेशक बेहाल
12 नवम्बर दिवाली के दिन गणेश जी हो रहे है इन राशियों पर मेहरबान
इसी प्रोटीन से भारतीय वैज्ञानिकों ने एक नया फार्मूला खोजा है जो मधुमेह के मरीजों की जिंदगी बदल सकता
Sriganganagar सूरतगढ़ के कबाड़ की दुकान में संदिग्ध वस्तु में विस्फोट
हार्ट अटैक: हमेशा साथ रखें 7 रुपये की ये किट, हार्ट अटैक आने पर मिलेगी संजीवनी